Friday, October 10, 2025
Homeभारतअनंतनाग में अपहरण के बाद आतंकियों ने की सेना के जवान की...

अनंतनाग में अपहरण के बाद आतंकियों ने की सेना के जवान की हत्या, शरीर पर चाकू और गोलियों के मिले निशान

श्रीनगरः कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में आतंकियों की कायराना साजिश का एक नया मामला सामने आया है। आतंकियों ने अगवा किए टेरिटोरियल आर्मी के जवान की हत्या कर दी है। जवान का शव अनंतनाग के उत्रसू क्षेत्र के सांगलान जंगल में मिला है। शव पर चाकू और गोली लगने के निशान थे।

गौरतलब है कि बीते दिनों आतंकियों ने दो जवानों का अपहरण कर लिया था जिसमें से एक जवान आतंकियों के चंगुल से भागने में सफल रहा। जबकि दूसरे की जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना तलाश कर रही थी। सघन सर्च ऑपरेशन के बाद अपहरण किए गए जवान का शव बुधवार सांगलान के जंगल में मिला।  कई वर्षों के बाद किसी सैनिक के अपहरण का मामला सामने आया है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।

2020 में भी हुआ था जवान का अपहरण

यह घटना 2020 में हुए एक और अपहरण की याद दिलाती है, जब आतंकियों ने टेरिटोरियल आर्मी के जवान शाकिर मंजूर वागे का अपहरण कर लिया था। 2 अगस्त 2020 की इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने व्यापक सर्च अभियान चलाया था, लेकिन जवान का कोई सुराग नहीं मिला। बाद में उसके घर के पास उसके कपड़े मिले थे, और एक साल बाद उसका शव बरामद किया गया था।

कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सेना आतंकियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। हाल ही में कुपवाड़ा जिले के गुगलधार इलाके में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया। 5 अक्टूबर को हुई इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। सेना के श्रीनगर स्थित चिनार कॉर्प्स ने पुष्टि करते हुए कहा कि संदिग्ध गतिविधियों के बाद इलाके में गोलीबारी हुई और आतंकियों को ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और युद्ध जैसी सामग्री बरामद की गई है।

पाकिस्तान का एक घुसपैठिया गिरफ्तार

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक, पकड़ा गया शख्स शाहिद इमरान, जो पाकिस्तान के सरगोधा का रहने वाला है, मंगलवार शाम मकवाल इलाके से भारत में घुसा था। इमरान के पास से दो चाकू, एक स्मार्टवॉच, सिगरेट का पैकेट, खाली सिम कार्ड होल्डर और पांच रुपये का पाकिस्तानी सिक्का बरामद हुआ। पूछताछ में उसने दावा किया कि वह गलती से सीमा पार कर गया था। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा