Saturday, October 11, 2025
Homeसाइंस-टेकखत्म हुआ ट्विटर का नाम, एलन मस्क ने X का डोमेन भी...

खत्म हुआ ट्विटर का नाम, एलन मस्क ने X का डोमेन भी बदला

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (ट्विटर) का 17 मई को डोमेन बदलकर x.com कर दिया गया। अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद इसका नाम और लोगो बदलकर एक्स (X) कर दिया था। हालांकि इसका डोमेन अबतक twitter.com ही था। लेकिन मस्क ने अब इसका डोमेन भी बदल दिया है।

इस बदलाव के बाद यह माना जा रहा है  कि एलन मस्क की सोशल नेटवर्किंग साइट की रीब्रांडिंग की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। जो लगभग 10 महीने पहले शुरू हुई थी। मस्क ने अक्टूबर 2022 में 44 अरब डॉलर के समझौते में ट्विटर का अधिग्रहण किया था। जुलाई 2023 में, मस्क ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम बदलकर X कर दिया था, जो 1999 से ही इस टेक्नोलॉजी के दिग्गज से जुड़ा हुआ है।

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक पॉपअप सूचना में बताया कि “हम आपको बता रहे हैं कि हम अपना URL बदल रहे हैं, लेकिन आपकी गोपनीयता और डेटा सुरक्षा सेटिंग वही रहेंगी। अधिक जानकारी के लिए, हमारी गोपनीयता नीति  https://x.com/en/privacy. देखें। एक पोस्ट में, एलन मस्क ने कहा कि “सभी मुख्य प्रणालियाँ अब X.com पर हैं।”

जनवरी 2023 में AI फीचर लॉन्च किया

जनवरी में, X ने प्लेटफॉर्म पर यूजर और विज्ञापन अनुभव को बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करने की योजना की घोषणा की। कंपनी का कहना है कि AI खोज सुविधा और विज्ञापनों को बेहतर बनाने सहित प्लेटफॉर्म पर विभिन्न कार्यों को सुचारू करेगा, साथ ही “ग्राहकों को बेहतर समझने के एक नए स्तर” को बढ़ावा देगा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इसे ऑनलाइन भुगतान से भी जोड़ने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि इसके जरिए अब लेनदेने भी किया जा सकेगा। यह मंच व्यापार के नए अवसर प्रदान करेगा। हाल के महीनों में X ने भारत सहित 50 से अधिक देशों में अपने प्रीमियम और प्रीमियम+ स्तरों के सभी ग्राहकों के लिए चैटजीपीटी जैसे AI चैटबॉट ग्रोक को लॉन्च किया है। यह 16 मई को यूरोप में उपलब्ध कराया गया था।

हाल ही में एक्स ने गूगल के यूट्यूब जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने के लिए जल्द ही एक समर्पित टेलीविजन ऐप लॉन्च करने की योजना की घोषणा की थी। यह ऐप ज्यादातर स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध होने की उम्मीद है। 10 मई की एक पोस्ट में मस्क ने अपनी बहन टोस्का मस्क को जवाब देते हुए मस्क ने कहा था- “यूजर्स अब एक्स पर फिल्म, टीवी सीरीज और पॉडकास्ट को आसानी से पोस्ट कर सब्सक्रिप्शन के जरिए मोनेटाइजेशन का फायदा उठा सकते हैं।”

ट्विटर कैसे बना X, जानें कब क्या हुआ?

X.com साल 1999 में एलन मस्क द्वारा सह-स्थापित एक ऑनलाइन बैंक था। बाद में 2000 में इसका विलय प्रतिद्वंद्वी कंपनी Confinity के साथ हो गया। विलय के बाद, संयुक्त संस्था ने 2001 में खुद को प्रसिद्ध ऑनलाइन भुगतान कंपनी PayPal रूप में रीब्रांड किया।

2017 में मस्क ने पेपैल से X.com डोमेन नाम वापस खरीद लिया। और अक्टूबर 2022 में, एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया और लेनदेन के लिए एक मूल कंपनी, X Corp. का गठन किया। इसके बाद जुलाई 2023 में एलन ने ट्विटर को ही X के रूप में रीब्रांड किया।

मस्क ने कहा कि ट्विटर को खरीदना “एक्स, द एवरीथिंग ऐप बनाने में तेजी लाने वाला” है, जो चीन के वीचैट जैसे तथाकथित सुपर-ऐप के समान है। यह भविष्य में एक ही ऐप के भीतर कई इंटरनेट सेवाओं को जोड़ेगा।

जुलाई 2023 में ट्विटर को X में रीब्रांड करने के बाद, नीले पक्षी के ट्विटर लोगो को एक स्टाइलिश “X” अक्षर से बदल दिया गया। 17 मई 2024 को कंपनी ने ट्विटर के डोमेन (www.twitter.com) को बदलकर X.com में तब्दील कर दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा