Friday, October 10, 2025
Homeभारततुर्की ने दुश्मनी तो नहीं निकाली; अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर बाबा रामदेव...

तुर्की ने दुश्मनी तो नहीं निकाली; अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर बाबा रामदेव को शक?

अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे पर योगगुरू बाबा रामदेव ने तुर्की की ओर इशारा किया है।  उन्होंने कहा कि मुझे ये पता चला है कि तुर्की की एक एजेंसी जो विमानों में मेंटेनेंस का काम करती है, कहीं तुर्की ने तो इसके जरिए दुश्मनी नहीं निकाली, कहीं उसने तो कोई साज़िश नहीं रची है।  उन्होंने कहा कि भारत को अब इस तरह के संवेदनशील मामलों में तो विदेशी हस्तक्षेप को कम करना पड़ेगा।  

रामदेव ने कहा कि इस विमान हादसे के पीछे इस बात पर भी दृष्टि होनी चाहिए कि मुझे पता लगा है कि तुर्की की एक एजेंसी जो मैनेटनेंस का काम करती है।  ऐसे में एविएशन सेक्टर पर भारत को और नजर रखनी चाहिए, तुर्की ने कहीं दुश्मनी तो नहीं निकाली है इसके जरिए क्योंकि उसकी कंपनी मेंटेनेंस सर्विस का काम करती थी कहीं उसने तो कोई साजिश नहीं रची है।  भारत को सौ प्रतिशत ऐसे संवेदनशील मामलों में तो विदेशी लोगों के हस्तक्षेप को कम करना पड़ेगा।  

तुर्की का एंगल क्यों आया सामने?

दरअसल, अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एक एंगल तुर्की को लेकर भी निकलकर आ रहा है।  इसकी वजह ये हैं कि तुर्की की कंपनी टर्किश टेक्निक एक ग्लोबल एविएशन सर्विस प्रोवइडर है।  भारत में भी कुछ एयरलाइंस इस कंपनी की क्लाइंट हैं।  इनमें एयर इंडिया और इंडिगो भी शामिल थे।  

जहां तक एयर इंडिया की बात है तो एयरलाइंस बोइंग 777 के बेड़े की मेंटेनेंस के लिए टर्किश टेक्निक के पास अपने विमानों को भेजती थी, जिसमें बुनियादी रखरखाव, पुनर्वास और रेट्रोफिट का काम किया जाता था।  हालांकि, एयर इंडिया टर्किश कंपनी के साथ-साथ भारत की एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) व कुछ अन्य देशों में भी विमानों की मेंटेनेंस करवाती थी।  लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्की ने जिस तरह से पाकिस्तान का साथ दिया उसके बाद भारत में उसका बायकॉट शुरू हो गया और एयर इंडिया ने भी टर्किश टेक्निक के साथ अपने करार को खत्म कर लिया था। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा