Friday, October 10, 2025
Homeविश्व'जैसे मैंने भारत और पाकिस्तान के साथ किया...', इजराइल, ईरान समझौता करेंगेः...

‘जैसे मैंने भारत और पाकिस्तान के साथ किया…’, इजराइल, ईरान समझौता करेंगेः ट्रंप

वाशिंगटनः ईरान द्वारा इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार किए जाने के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह दावा किया कि मध्य पूर्व में लंबे समय से एक-दूसरे के दुश्मन रहे देश इजराइल और ईरान के बीच “जल्द ही शांति” होगी। इस बीच ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के दावे को एक बार फिर से दोहराते हुए ट्रंप ने कहा कि इजराइल और ईरान जल्द ही समझौता करेंगे। 

ट्रंप की यह टिप्पणी इजराइल द्वारा ईरान पर शुक्रवार को ऑपरेशन राइजिंग लायन लांच किए जाने के बाद आई है। इस हमले में इजराइल ने ईरान के परमाणु, मिसाइल और सैन्य ढांचों को निशाना बनाया था। इसके बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमले किए। इससे और भी ताकतवर हमला होने की आशंका है। ईरान की कुछ मिसाइलों ने इजराइल की मुख्य इमारतों पर हमला किया है। 

ट्रंप ने दी थी चेतावनी

इजराइल और ईरान के बीच शांति के दावे से कुछ घंटों पहले ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिका पर किसी तरह का हमला हुआ तो अमेरिका पूरी ताकत से ईरान पर हमला करेगा। 

इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे उदाहरणों का हवाला दिया कि उनके पहले कार्यकाल के दौरान अमेरिका कई देशों के बीच सैन्य संघर्षों में शामिल था। ट्रंप ने इसके लिए अपने पूर्ववर्ती जो बाइडन को जिम्मेदार ठहराया। 

ट्रंप ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा “ईरान और इजरायल को एक समझौता करना चाहिए, और वे एक समझौता करेंगे, ठीक वैसे ही जैसे मैंने भारत और पाकिस्तान को किया, उस मामले में, संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ व्यापार का उपयोग करके दो बेहतरीन नेताओं के साथ बातचीत में तर्क, सामंजस्य और विवेक लाने के लिए जो जल्दी से निर्णय लेने और रोकने में सक्षम थे! साथ ही, मेरे पहले कार्यकाल के दौरान, सर्बिया और कोसोवो में कई दशकों से चल रहा है, और यह लंबे समय से चल रहा संघर्ष युद्ध में बदलने के लिए तैयार था। मैंने इसे रोक दिया (बाइडेन ने कुछ बहुत ही मूर्खतापूर्ण निर्णयों के साथ दीर्घकालिक संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन मैं इसे फिर से ठीक कर दूंगा!)।”

संघर्ष की बढ़ी आशंकाएं

इस बीच इज़राइल और ईरान ने रात भर में नए हमले किए जिसमें कई लोग मारे गए और व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की आशंकाएँ बढ़ गईं।

सबसे घातक हमलों में से एक तेहरान में हुआ जहाँ एक इज़राइली मिसाइल ने एक आवासीय ऊँची इमारत को निशाना बनाया, जिसमें ईरानी अधिकारियों के अनुसार 29 बच्चों सहित कम से कम 60 लोग मारे गए। उत्तरी इज़राइल में एक घर के पास पहले हुए एक अलग हमले में तीन महिलाओं की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए।

जवाब में, तेहरान ने इजरायल पर मिसाइलों की एक नई बौछार की। ईरानी मिसाइलों ने इजरायल के आसमान में हमला किया, जिसके बारे में इजरायल के आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि गैलिली क्षेत्र में एक अपार्टमेंट की इमारत में चार लोगों की मौत हो गई।

इजरायल ने तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय को निशाना बनाया और शनिवार को ईरान के बुशहर प्रांत में फारस की खाड़ी के साथ दक्षिण पारस गैस क्षेत्र से जुड़ी दुनिया की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस प्रसंस्करण इकाई पर हमला किया। हमलों ने इजरायल के सैन्य आक्रमण के बड़े पैमाने पर विस्तार को चिह्नित किया, जिसने तेजी से ईरानी रणनीतिक संपत्तियों को निशाना बनाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा