Friday, October 10, 2025
Homeविश्वअलास्का में पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने रूस को लेकर...

अलास्का में पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने रूस को लेकर ‘बड़ी प्रगति’ होने का किया दावा

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद रविवार को रूस के साथ “बड़ी प्रगति” होने का दावा किया है। ट्रंप ने बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, “रूस पर बड़ी प्रगति हुई है। देखते रहिए!”

ट्रंप और पुतिन के बीच शुक्रवार को अलास्का के एक एयरबेस पर तीन घंटे से अधिक समय तक बैठक चली थी। यह फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण का आदेश देने के बाद पहली बार था जब पुतिन पश्चिमी धरती पर कदम रखे थे। हालांकि शिखर सम्मेलन के दौरान कोई ठोस घोषणा नहीं की गई, लेकिन दोनों नेताओं ने बातचीत अच्छी होने की बात जरूरी कही।

गेम-चेंजिंग’ सुरक्षा गारंटी पर बनी सहमति

अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विट्कोफ ने बताया कि ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष पुतिन ने यूक्रेन के लिए “मजबूत सुरक्षा गारंटी” पर सहमति व्यक्त की है, जिसे उन्होंने “गेम-चेंजिंग” बताया है। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ट्रंप और पुतिन ने एक प्रस्ताव पर चर्चा की, जिसमें रूस यूक्रेन के कब्जे वाले छोटे-छोटे इलाकों को छोड़ देगा, जिसके बदले यूक्रेन को पूर्व में एक किलेबंद भूमि का बड़ा हिस्सा सौंपना होगा और अन्य जगहों पर युद्ध रेखा को स्थिर करना होगा।

जेलेंस्की और यूरोपीय नेता ट्रंप से मिलेंगे

इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोपीय नेता सोमवार को वाशिंगटन में डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे। ट्रंप द्वारा पुतिन के साथ बैठक के बाद यूक्रेन पर एक त्वरित शांति समझौता स्वीकार करने का दबाव बनाने के बीच, यूरोपीय नेता ज़ेलेंस्की का हौसला बढ़ाने के लिए उनसे मुलाकात करेंगे।

जेलेंस्की के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केइर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और जर्मन चांसलर फ्रीड्रिख मेर्ज भी शामिल होंगे। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी पुष्टि की है कि जेलेंस्की के अनुरोध पर, वह ट्रंप और अन्य यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक में शामिल होंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा