Friday, October 10, 2025
Homeभारतमध्य प्रदेश के झाबुआ में दर्दनाक हादसा, शादी से लौट रहे परिवार...

मध्य प्रदेश के झाबुआ में दर्दनाक हादसा, शादी से लौट रहे परिवार की वैन पर पलटा ट्रक, 9 की मौत

झाबुआ: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब एक सीमेंट से लदा ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर एक वैन पर पलट गया।

झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया कि हादसा तड़के करीब 2:30 बजे मेघनगर तहसील के संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज (आरओबी) के अस्थायी रास्ते पर हुआ। ट्रक असंतुलित होकर वैन पर पलट गया, जिसमें एक ही परिवार के लोग सवार थे, जो एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

हादसे में वैन सवार नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस और राहत दल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जांच जारी है।

हादसे में जान गंवाने वालों में- मुकेश पिता गोपाल खपेड़ (40 वर्ष), अकली पति सोमला परमार (35 वर्ष), विनोद पिता मुकेश खपेड़ (16 वर्ष), पायल पिता मुकेश खपेड़ (12 वर्ष), मड़ीबाई पति भारु बामनिया (38 वर्ष), विजय पिता भारु बामनिया (14 वर्ष), कांता पिता भारु बामनिया (14 वर्ष), रागनी पिता रामचंद बामनिया (9 वर्ष), और शवलीबाई पति मुकेश खपेड़ (35 वर्ष) शामिल हैं। सभी निवासी शिवगढ़ महुड़ा और देवीगढ़ के रहने वाले थे।

इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनमें पायल निवासी देवीगढ़ और आशु निवासी शिवगढ़ महुड़ा शामिल हैं। पायल को गंभीर अवस्था में दाहोद रेफर किया गया है वहीं आशु का इलाज फिलहाल थांदला के सिविल अस्पताल में चल रहा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा