HomeभारतAaj Ka Mausam 28 May: दिल्ली में उमस वाली गर्मी, यूपी-बिहार और...

Aaj Ka Mausam 28 May: दिल्ली में उमस वाली गर्मी, यूपी-बिहार और राजस्थान के बारे में IMD ने क्या बताया?

आज का मौसम: मानसून के भारत में दस्तक देने के बाद केरल, तमिलनाडु सहित महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में भारी बारिश आफत बनी हुई है। कर्नाटक के भी कई इलाकों में स्थिति ऐसी है। दूसरी ओर उत्तर भारत में कुछ दिन मौसम के सुहावना बने रहने के बाद उमस भरी गर्मी शुरू हो गई है। यूपी-बिहार के कुछ हिस्सों को गर्मी से राहत मिलनी जारी रहेगी। वहीं, अच्छी खबर राजस्थान के लिए है, जहां आंधी और बारिश की संभावना भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जताई है। राजस्थान के ज्यादातक इलाके पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक कर्मी की चपेट में हैं।

Delhi Today Weather: दिल्ली में सताएगी गर्मी

दिल्ली-एनसीआर के लिए पिछले कुछ दिन गर्मी से राहत देने वाले रहे। आंधी और बारिश ने तामपान में कमी की। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन दिल्ली में गर्मी का कहर देखने को मिलेगा। उमस लोगों को परेशान करेगी। आसममान में आंशिक बादल रहेंगे। 30 और 31 मई को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक रहने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री रह सकता है।

यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

बिहार में मौसम विभाग ने 13 से 15 जून तक मानसून के प्रवेश की संभावना जताई है। ऐसे में राज्य में कही धूप और कहीं बारिश की स्थिति बनी हुई है। प्री-मानसून बारिश ने राज्य में तापमान में कमी रखी है। दक्षिणी बिहार में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। आंशिक बादल भी आसमान में छाए रहेंगे। वहीं, कम से कम 27 जिलों में बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। इनमें 12 जिलों में तेज बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश की बात करें तो 15 से 18 जून तक मानसून के आने की संभावना है। पूर्वी यूपी में हल्की बारिश के साथ उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। पश्चिमी यूपी में तापमान बढ़ेगा।

वहीं राजस्थान में मौसम करवट ले रहा है। कई इलाकों में आंधी चलने और बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बादलों की गरज के साथ आंधी चलने और हल्की बारिश का दौर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार 28-29 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग, उदयपुर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ आंधी चलने व कहीं-कहीं हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है।

दक्षिणी राज्यों, महाराष्ट्र का हाल

28 मई से 2 जून तक केरल और माहे तथा तटीय कर्नाटक में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इस अवधि के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होगी। उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 28 मई से 30 मई तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। 

केरल और माहे (28-30 मई) में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। इस बीच, आईएमडी ने अगले पांच दिनों में गरज और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है।

आईएमडी ने 28 मई से 2 जून तक कोंकण एवं गोवा तथा मध्य महाराष्ट्र में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की भविष्यवाणी की है।

28 से 29 मई तक गुजरात राज्य और मराठवाड़ा में भी इसी तरह की मौसम की स्थिति रहने की संभावना है। 28 मई को मराठवाड़ा में तथा इस अवधि के दौरान गुजरात में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि कोंकण और गोवा तथा मध्य महाराष्ट्र में विशेष रूप से 28 से 29 मई तक भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version