TLSPRB Recruitment 2025: तेलंगाना पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड, TLSPRB ने ड्राइवर और श्रमिकों के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन 8 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर तय की गई है। 28 अक्टूबर को आवेदन शाम 5 बजे तक ही कर सकेंगे। इस भर्ती के तहत कुल 1,743 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए ड्राइवर और श्रमिकों के लिए अलग-अलग योग्यता और आयु वर्ग तय किया गया है। ऐसे में जानेंगे कि किस पद पर आवेदन करने के लिए क्या योग्यता तय की गई है?
TLSPRB की भर्ती के लिए क्या है योग्यता?
TLSPRB की भर्ती के लिए ड्राइवर और श्रमिक पदों के लिए योग्यता अलग-अलग रखी गई है। इस भर्ती के तहत ड्राइवर के 1,000 पदों और श्रमिकों के 743 पदों पर भर्ती की जाएगी।
ड्राइवर्स – इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष तय की गई है। वहीं, अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है। यह आयु 1 जुलाई 2025 तक होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सीनियर सेकंड्री या इसके समकक्ष की पढ़ाई होनी चाहिए।
श्रमिक – इस पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है जो 1 जुलाई 2025 तक मानी जाएगी। अभ्यर्थियों को इसके साथ ही आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए। इसमें मैकेनिक ट्रेड में डीजल और मोटर व्हीकल की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा शीट मेटल, एमवीवीबी या फिटर या ऑटो इलेक्ट्रिसियन, इलेक्ट्रिसियन या पेंटर में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, वेल्डर, कटिंग, सीविंग, अपहोल्स्टर या मिलराइट मैकेनिक वाले भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही इस भर्ती हेतु आयु में कुछ छूट का भी प्रावधान है। ऐसे में आवेदन करने से पहले जारी की गई अधिसूचना जरूर पढ़ें।
क्या है आवेदन शुल्क?
TLSPRB की भर्ती के तहत ड्राइवर और श्रमिक पदों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। इसके साथ ही अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए भी शुल्क अलग-अलग रखा गया है।
TLSPRB ड्राइवर के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है। यह शुल्क सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं, तेलंगाना राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों के लिए भी ड्राइवर पद हेतु आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है। तेलंगाना के एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 300 रुपये रखा गया है।
TLSPRB श्रमिक के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है। यह शुल्क सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ-साथ तेलंगाना से बाहर के अभ्यर्थियों के लिए रखा गया है। वहीं, तेलंगाना के एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 200 रुपये रखा गया है।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए आवदेन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि इस भर्ती हेतु आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित जारी की गई अधिसूचना को पढ़ने की सलाह दी जाती है।
ऐसे में अगर रोजगार की तलाश में हैं और इस भर्ती हेतु जरूरी योग्यता रखते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर इस भर्ती हेतु आवेदन करने के इच्छुक हैं तो इसके लिए TSLPRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।