Friday, October 10, 2025
Homeभारत7 फ्लाइटों को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली से शिकागो की...

7 फ्लाइटों को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली से शिकागो की उड़ान को कनाडा किया गया डाइवर्ट

नई दिल्ली: देश के पांच अलग-अलग एयरलाइन के कम से कम सात विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंगलवार को एयर इंडिया, स्‍पाइसजेट, एलायंस एयर, इंडिगो और अकासा के फ्लाइटों को उड़ाने की धमकी दी गई है।

धमकी मिलने के बाद दिल्ली से शिकागो जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को कनाडा के इकालुइट एयर पोर्ट की ओर मोड़ दिया गया है। जांच के बाद इन विमानों में से अधिकतर फ्लाइटों को दी गई धमकियां गलत निकली है।

यह सभी धमकियां एक्स अकाउंट @schizobomber777 द्वारा दी गई है जिसे अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है।

सुरक्षा एजेंसियां ​​धमकी देने वाले शख्स की पहचान में लग गई है और उसके एक्स अकाउंट की जांच की जा रही है। इससे पहले सोमवार को भी इस तरह से विमानों को धमकी दी गई थी और जांच के बाद सभी धमकियां झूठी निकली है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कई फ्लाइटें को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं।

जिन विमानों को उड़ाने की धमकी मिली है उनमें एयर इंडिया की दिल्ली-शिकागो उड़ान, इंडिगो की दम्मम-लखनऊ उड़ान, एयर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर-अयोध्या-बेंगलुरु उड़ान और मदुरै-सिंगापुर उड़ान शामिल हैं।

इस लिस्ट में अकासा एयर की बागडोगरा-बेंगलुरु उड़ान, स्पाइसजेट की दरभंगा-मुंबई उड़ान और एलायंस एयर की अमृतसर-देहरादून उड़ान भी शामिल हैं।

बयान में एयर इंडिया ने क्या कहा है

धमकियों पर बोलते हुए एयर इंडिया ने कहा, “15 अक्टूबर 2024 को दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट A127 के बारे में ऑनलाइन पोस्ट की गई सुरक्षा धमकी के कारण उसे एहतियात के तौर पर कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया।”

एयरलाइन के बयान के अनुसार, विमान और यात्रियों की निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार जांच की जा रही है। एयरलाइन ने अपने एक्स अकाउंट पर मंगलवार शाम 5.34 पर पोस्ट किए गए बयान में कहा, “एयर इंडिया ने यात्रियों की मदद के लिए एयर पोर्ट पर एजेंसियों को एक्टिव कर दिया है।”

बयान में आगे कहा गया है, “एयर इंडिया और अन्य स्थानीय एयरलाइनों को हाल के दिनों में कई धमकियों का सामना करना पड़ा है। हालांकि बाद में सभी धमकियां झूठी पाई गईं, लेकिन एक जिम्मेदार एयरलाइन ऑपरेटर के रूप में हर धमकी को गंभीरता से लिया जाता है।”

एयरलाइन ने कहा, “एयर इंडिया ऐसी धमकियों के दोषियों की पहचान करने में अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रही है, ताकि यात्रियों को हुई परेशानी और असुविधा के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जा सके। साथ ही, एयरलाइन को हुए नुकसान की भरपाई के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर भी विचार किया जाएगा।”

सोमवार को भी मिली थी फ्लाइटों को बम से उड़ाने की धमकी

सोमवार को मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को बम की धमकी के बाद दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया था। सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान की गहन जांच की गई। विमान के अंदर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। सोमवार को कुल तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

विमानों की जांच के बाद एयर इंडिया ने कहा था, “हालांकि बाद में सभी बातें झूठी पाई गईं, एक जिम्मेदार एयरलाइन ऑपरेटर के रूप में सभी धमकियों को गंभीरता से लिया गया है। ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।”

तीन फ्लाइट के अलावा सोमवार को मुंबई-हावड़ा मेल (ट्रेन संख्या 12809) में भी बम के होने की खबर मिली थी। खबर के बाद ट्रेन को सुबह के करीब चार बजे जलगांव स्टेशन पर रोका गया था और फिर उसकी गहन जांच की गई थी। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी जिसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया था।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा