Friday, October 10, 2025
HomeमनोरंजनThe Traitors: करण जौहर के गेम शो 'द ट्रेटर्स' का ट्रेलर रिलीज,...

The Traitors: करण जौहर के गेम शो ‘द ट्रेटर्स’ का ट्रेलर रिलीज, उर्फी से लेकर अपूर्वा तक भिड़ेंगे ये 20 सेलेब

मुंबई: रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ के मेकर्स ने अपने 20 कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा किया। इस लिस्ट में अंशुला कपूर, महीप कपूर, करण कुंद्रा, राज कुंद्रा और जैस्मिन भसीन जैसे कई मशहूर नाम शामिल हैं। सभी कंटेस्टेंट शो में अपने-अपने तरीके से मुकाबला करेंगे।  

शो में 20 कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे हैं। इनमें अपूर्वा, आशीष विद्यार्थी, एलनाज नौरोजी, हर्ष गुजराल, जन्नत जुबैर, जानवी गौड़, लक्ष्मी मांचू, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पूरव झा, रफ्तार, राज कुंद्रा, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे और सूफी मोतीवाला शामिल हैं। सभी अलग-अलग क्षेत्रों से मशहूर हस्तियां हैं।

भरोसे और धोखे की परीक्षा’ पर आधारित 

इस शो की थीम ‘भरोसे और धोखे की परीक्षा’ पर आधारित है। सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के साथ भरोसे और धोखे का खेल खेलेंगे। कुछ कंटेस्टेंट्स ‘वफादार’ होंगे और कुछ ‘गद्दार’, लेकिन किसी को नहीं पता होगा कि कौन किस तरफ है। शो में चालाकी, समझदारी और टीमवर्क की असली परीक्षा होगी।’द ट्रेटर्स’ शो का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया। इस ट्रेलर में 20 कंटेस्टेंट्स के नामों से पर्दा हटाया गया। इस शो को फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट कर रहे हैं।

करण जौहर ने कहा, ”यह शो झूठ, धोखा, गद्दारी और ढेर सारे ड्रामा से भरा हुआ है। यह देखने लायक होगा। मैं इस शो में खूब मजे करने वाला हूं, क्योंकि मैं न सिर्फ इस गेम को चलाऊंगा, बल्कि 20 कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाली लड़ाइयों, प्लानिंग और टेंशन को करीब से देखूंगा।”

राजस्थान के शाही सूर्यगढ़ पैलेस में पहुंचे कंटेस्टेंट्स

ट्रेलर में दिखाया गया कि सभी कंटेस्टेंट्स राजस्थान के शाही सूर्यगढ़ पैलेस में पहुंचे हैं। उनका एक ही मकसद है, खिताब और बड़ी इनामी रकम जीतना। यह इनामी रकम वे शारीरिक और मानसिक टास्क को पूरा करके जमा करेंगे। शो में कुछ कंटेस्टेंट्स ‘वफादार’ हैं। उनका काम है यह पता लगाना कि ‘ट्रेटर्स’ यानी ‘गद्दार’ कौन है और उन्हें खेल से बाहर करना। ये ‘ट्रेटर्स’ शो में करण जौहर द्वारा छुपकर चुने जाएंगे और बाकी कंटेस्टेंट्स को इसके बारे में पता नहीं होगा।

करण जौहर ने इस शो के बारे में कहा, ”शो का ड्रामा एकदम असली है और दांव बहुत बड़े हैं। कंटेस्टेंट्स यह सोचकर आएंगे कि वे दूसरों से ज्यादा चालाकी दिखाएंगे और जीत जाएंगे। लेकिन, मैं जब उनमें से ट्रेटर्स को चुनूंगा तो सारी प्लानिंग रखी रह जाएगी। उठो और तैयार हो जाओ, क्योंकि अब शुरू हो रहा है- धोखे का टाइम।”‘द ट्रेटर्स’ शो 12 जून से प्राइम वीडियो पर आएगा और हर गुरुवार को नया एपिसोड रिलीज होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा