Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजनड्रग्स केस में रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन गिरफ्तार, टेस्ट में...

ड्रग्स केस में रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन गिरफ्तार, टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए एक्टर

हैदराबाद: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के भाई और अभिनेता अमन प्रीत सिंह को ड्रग्स के एक मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। अमन को टीजी-एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो (टीजी-एएनबी) और साइबराबाद पुलिस ने 199 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अफ्रीका के दो नागरिकों के साथ पांच अन्य ड्रग्स तस्करों को भी पकड़ा है।

पुलिस ने पहले से गिरफ्तार ड्रग्स बेचने वाले (पेडलर्स) से मिली जानकारी के बाद 13 ड्रग्स के ग्राहकों की पहचान की है जिनमें अमन प्रीत सिंह भी शामिल हैं। पुलिस ने साफ किया है कि इस केस में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह शामिल नहीं हैं।

साइबराबाद पुलिस ने कहा है कि अभिनेत्री के भाई अमन प्रीत सिंह और चार अन्य ग्राहकों ने कोकीन का सेवन किया था और वे लोग टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। पुलिस ने इन लोगों पर आरोपी के रूप में मामला दर्ज किया है लेकिन उनके साथ एक उपभोक्ता के तौर पर व्यवहार करने की बात कही है।

2 नाइजीरियाई नागरिक समेत 3 भारतीयों भी हुए हैं गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त सीएच श्रीनिवास ने कहा कि दो नाइजीरियाई नागरिकों के साथ तीन भारतीयों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाइजीरियाई नागरिक और हेयर स्टाइलिस्ट ओनुओहा ब्लेसिंग उर्फ ​​जोआना गोम्स और अजीज नोहीम अदेशोला को पकड़ा है।

साइबराबाद पुलिस ने सलाहकार अल्लम सत्य वेंकट गौतम, कार ड्राइवर सनाबोइना वरुण कुमार और कोरियोग्राफर मोहम्मद महबूब शरीफ को भी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

मुख्य 2 आरोपियों की जानकारी देने वाले को मिलेगा इनाम

पुलिस ने यह भी कहा है कि दो मुख्य आरोपी डिवाइन इबुका सूजी उर्फ ​​लेबुका और एजोनीली फ्रैंकलिन उचेन्ना उर्फ ​​कलेशी फरार है। इन मुख्य आरोपियों की जानकारी देने वालों को दो लाख रुपए का इनाम भी देने की घोषणा की गई है।

13 ग्राहकों में से 6 की हुई है पहचान

मामले में शामिल 13 ग्राहकों में से छह की पहचान की गई है जो ड्रग्स टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके द्वारा कोकीन के सेवन करने की पुष्टि हुई है लेकिन इन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।

इन ग्राहकों में अभिनेता अमन भी शामिल हैं। पुलिस ने जिन 13 उपभोक्ताओं की पहचान की है उन में अमन, किशन राठी, अनिकेत, यशवन्त, रोहित, श्री चरण, प्रसाद, हेमन्त, निखिल, मधु, रघु, कृष्णम राजू और वेंकट शामिल हैं।

हाल में 20 बार किया भारत का दौरा

पुलिस ने कहा है कि नाइजीरियाई नागरिक ओनुओहा ब्लेसिंग ने हाल के महीने में 20 बार भारत का दौरा किया है। उस पर कथित तौर पर देश में कोकीन की तस्करी करने और अपने गैंग के जरिए ग्राहकों तक ड्रग्स पहुंचाने का आरोप है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा