Friday, October 10, 2025
Homeरोजगारटेक्सटाइल रोजगार देने के मामले में दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्रः गिरिराज सिंह

टेक्सटाइल रोजगार देने के मामले में दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्रः गिरिराज सिंह

नई दिल्ली: 1 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अपने तीसरे टर्म का पहला पूर्ण बजट पेश किया। केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए अपने विभाग को मिले बजट राशि पर केंद्र सरकार और पीएम मोदी की तारीफ की। 

केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि पीएम मोदी ने ये मापदंड जरूर रखा है कि एग्रीकल्चर के बाद देश में सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देने वाला क्षेत्र टेक्सटाइल है। इसलिए उन्होंने बजट में कई चीजों की घोषणा की हैं। उन्होंने सिर्फ सीधा बजट नहीं दिया, बल्कि टेक्निकल टेक्सटाइल में 10,000 करोड़ का पीएलआई भी है।”

पावर लूम टैक्स फ्री

गिरिराज सिंह ने बताया कि “केंद्र ने आने वाले पावर लूम को टैक्स फ्री कर दिया है। सरकार ने कॉटन को 500 करोड़ दिया है, जिसमें हम एग्रीकल्चर के साथ मिलकर कॉटन के उत्पादन को और ऊंचाई पर ले जाएंगे। “

उन्होंने बताया, “अगले साल तक देश में 50,000 हेक्टेयर में कॉटन का उत्पादन किया जाएगा। देश के जिन राज्यों में कॉटन की खेती है, उनमें जो बेहतर जिला होगा, वहां पर हम प्रयोग करेंगे।”

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट 1 फरवरी को संसद में पेश हुआ। इसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जनता का बजट बताया है।

पीएम मोदी ने कहा था, “बजट भारत की विकास यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है। ये 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है, ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। हमने कई सेक्टर युवाओं के लिए खोल दिए हैं। सामान्य नागरिक विकसित भारत के मिशन को ड्राइव करने वाला है। ये बजट बचत को बढ़ाएगा, निवेश को बढ़ाएगा, खपत को बढ़ाएगा और ग्रोथ को भी तेजी से बढ़ाएगा।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा