Friday, October 10, 2025
Homeकारोबारटेस्ला 11 अगस्त को दिल्ली के एयरोसिटी में खोलेगा अपना दूसरा शोरूम

टेस्ला 11 अगस्त को दिल्ली के एयरोसिटी में खोलेगा अपना दूसरा शोरूम

नई दिल्लीः भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में टेस्ला एक और अहम कदम उठाने जा रही है। कंपनी 11 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एरोसिटी स्थित वर्ल्डमार्क 3 परिसर में अपना दूसरा टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च करेगी। यह नया रिटेल शोरूम खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने वाला एक प्रमुख केंद्र माना जाता है।

इससे पहले टेस्ला ने 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में अपना पहला शोरूम खोला था। उस उद्घाटन कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी शामिल हुए थे, जिन्होंने टेस्ला के आगमन का स्वागत करते हुए कंपनी को राज्य में अनुसंधान और निर्माण इकाइयाँ स्थापित करने का आमंत्रण दिया था।

एरोसिटी का यह नया केंद्र फिलहाल निर्माण के अंतिम चरण में है और इसका मासिक किराया करीब 25 लाख रुपये बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं, जो टेस्ला की प्रीमियम ब्रांडिंग और आकर्षक लोकेशन को दर्शाती हैं।

फिलहाल टेस्ला भारतीय बाजार में एक ही मॉडल (Model Y) की बिक्री कर रही है, जिसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। पहला वेरिएंट स्टैंडर्ड रियर-व्हील ड्राइव है, जिसमें 60 किलोवॉट-घंटा की बैटरी लगी है और जो डब्ल्यूएलटीपी मानकों के अनुसार 500 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। दूसरा वेरिएंट लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव है, जिसमें 75 किलोवॉट-घंटा की बैटरी है और यह एक बार चार्ज करने पर 622 किलोमीटर तक चल सकता है।

डिलीवरी की प्राथमिकता फिलहाल मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम जैसे शहरों में दी जा रही है। वाहनों को फ्लैट-बेड ट्रकों के जरिए सीधे ग्राहकों के घर तक पहुंचाया जा रहा है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट को भी अपडेट किया है, जिससे अब भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वाहन पंजीकरण संभव हो गया है। यह टेस्ला के संचालन विस्तार की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

हालाँकि टेस्ला ने अपनी वेबसाइट पर फुल सेल्फ ड्राइविंग (FSD) फीचर को एक वैकल्पिक सुविधा के रूप में 6 लाख रुपये में लिस्ट किया है, लेकिन यह एडवांस तकनीक भारत में अभी शुरू नहीं हुई है। कंपनी ने संकेत दिया है कि भविष्य में यह फीचर भी उपलब्ध कराया जा सकता है।

टेस्ला का पहला चार्जिंग स्टेशन शुरू

इस बीच टेस्ला ने मुंबई के बीकेसी (BKC) में सोमवार पहला चार्जिंग स्टेशन शुरू कर दिया है। स्टेशन में चार V4 सुपरचार्जर (DC) और चार डेस्टिनेशन चार्जर (AC) लगाए गए हैं। सुपरचार्जर 250kW तक की पावर से मॉडल Y को 20 मिनट में 80% तक चार्ज कर सकते हैं, जिसकी लागत करीब ₹1,500 आती है। वहीं, AC चार्जिंग में 12 घंटे तक का समय लगता है।

टेस्ला ने बताया कि सितंबर तक मुंबई के लोअर परेल, ठाणे और नवी मुंबई में तीन और चार्जिंग स्टेशन शुरू किए जाएंगे। ईवी चार्जिंग को पेट्रोल की तुलना में काफी सस्ता बताया जा रहा है, जहां फुल टैंक की कीमत ₹4,000–₹5,000 तक पहुंचती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा