Homeसाइंस-टेकएलन मस्क पर स्पेसएक्स इंटर्न और अन्य महिला कर्मचारी के साथ यौन...

एलन मस्क पर स्पेसएक्स इंटर्न और अन्य महिला कर्मचारी के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप, रिपोर्ट में दावा

वॉशिंगटन डीसी: विवादों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क पर गंभीर आरोप लगे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क पर अपने एक इंटर्न और दो अन्य महिला कर्मचारियों के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप लगा है।

यही नहीं मस्क ने एक अन्य कर्मचारी से अपने बच्चे को पैदा करने को कहा था, उन पर ऐसे भी आरोप लगे हैं। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि मस्क ने स्पेसएक्स और टेस्ला में एक ऐसी संस्कृति बनाई है जिससे वहां काम करने वाली महिला कर्मचारी असहज महसूस करती हैं।

यह पहली बार नहीं है जब मस्क पर इस तरह के गंभीर आरोप लगे हैं। इससे पहले उन पर बोर्ड के सदस्यों के साथ काम के दौरान एलएसडी, कोकीन, एक्स्टसी, मशरूम और केटामाइन जैसी अन्य नशीली दवाओं के इस्तेमाल करने का भी आरोप लगा है।

इससे पहले मस्क पर कर्मचारियों के साथ सही बर्ताव नहीं करने और बिना बताए अचानक कंपनी से भी निकालने के भी आरोप लग चुके हैं।

मस्क पर और क्या आरोप लगे हैं

इन गंभीर आरोपों से पहले मस्क पर ऑफिस में “शत्रुतापूर्ण काम वाले वातावरण” को बढ़ावा देने का भी आरोप लगा था। यही नहीं मस्क की कंपनी में यौन उत्पीड़न के चुटकुले को लेकर भी कोई रोकटोक नहीं थी और वहां पर यह आम था, ऐसे भी आरोप लगाए गए हैं।

मस्क की कंपनी में काम करने वाली महिलाओं का दावा है कि पुरुषों के मुकाबले उन्हें कम वेतन दिया जाता था और इस पर शिकायत करने वाले कर्मचारियों को काम से निकाल दिया जाता था।

पूर्व कर्मचारियों ने मस्क पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ऑफिस में यौनवादी कल्चर को स्थापित किया है जहां पर यौन टिप्पणियां और उत्पीड़न एक आम बात थी। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में टेस्ला में काम करने वाली महिला कर्मचारियों ने यह कहा है कि मस्क उन पर कुछ खास ही ध्यान रखते थे।

स्पेसएक्स की एक फ्लाइट अटेंडेंट ने यह आरोप लगाया है कि मस्क ने उसके साथ 2016 में यौन संबंध बनाए थे और उसके बदले में एक घोड़ा भी उसे गिफ्ट किया था।

मस्क के वकीलों ने रिपोर्ट को बताया “असत्य”

साल 2013 में स्पेसएक्स से इस्तीफा देने वाली एक अन्य महिला ने यह दावा किया था मस्क की ओर से उसे बार-बार उनके बच्चे को पैदा करने का ऑफर आया था। इस रिपोर्ट में एक महिला के बारे में भी बताया गया है जिसने यह दावा किया है कि वह स्पेसएक्स के लिए काम करती थी जिसे मस्क रात में अपने घर पर बुलाते थे।

महिला का दावा है मस्क ने उसे कई बार रात में अपने घर पर बुलाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version