Friday, October 10, 2025
Homeकारोबारटेस्ला ने दिल्ली के एरोसिटी में खोला दूसरा शोरूम, साथ में चार...

टेस्ला ने दिल्ली के एरोसिटी में खोला दूसरा शोरूम, साथ में चार सुपरचार्जर भी लगाए, सितंबर से शुरू होगी डिलीवरी

नई दिल्ली: अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में अपना पहला शोरूम खोल दिया है। दिल्ली के एयरोसिटी में खुला यह शोरूम, मुंबई में अपनी शुरुआत के एक महीने के भीतर भारत में टेस्ला का दूसरा रिटेल आउटलेट है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत में सितंबर तक डिलीवरी शुरू करने की योजना बना रही है। शुरुआत में डिलीवरी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में की जाएगी और सुपरचार्जिंग नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा।

रियल एस्टेट एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स के आंकड़ों के अनुसार, टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने एयरोसिटी में वर्ल्डमार्क 3 प्रोजेक्ट में 8,200 वर्ग फुट की जगह नौ साल के लिए लीज पर ली है। 30 जुलाई को पंजीकृत इस लीज का शुरुआती किराया ₹17.22 लाख प्रति माह है, जिसमें हर 36 महीने पर 15% की बढ़ोतरी होगी।

भारत में लॉन्च हुई टेस्ला मॉडल Y, ये हैं खूबियाँ

एयरोसिटी शोरूम में कंपनी ने अपनी मॉडल Y कार को प्रदर्शित किया है। यह इलेक्ट्रिक वाहन दो खास भारतीय वेरिएंट में उपलब्ध है- रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग रेंज RWD। रियर-व्हील ड्राइव 60kWh बैटरी के साथ। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹59.89 लाख से शुरू होती है। वहीं, लॉन्ग रेंज 75kWh बैटरी के साथ। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹67.89 लाख है।

ग्राहकों के लिए छह रंगों का विकल्प मौजूद है। इसमें ब्लैक या व्हाइट इंटीरियर के साथ पाँच सीटों की व्यवस्था है, जिसमें गर्म पिछली सीटें और हवादार सामने की सीटें शामिल हैं। कंपनी का ‘फुल सेल्फ-ड्राइविंग’ पैकेज ₹6 लाख के अतिरिक्त शुल्क पर उपलब्ध है। 

ग्राहक टेस्ला की भारतीय वेबसाइट या मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के शोरूम पर बुकिंग करा सकते हैं। डिलीवरी और रजिस्ट्रेशन शुरू में इन तीन शहरों में ही उपलब्ध होंगे।

गुरुग्राम और अन्य शहरों में विस्तार

हाल ही में टेस्ला ने गुरुग्राम के ऑर्चिड बिजनेस पार्क में 33,475 वर्गफुट (सुपर-बिल्ट-अप 50,914 वर्गफुट) जगह 9 साल की लीज़ पर ली है, जो सर्विस सेंटर और सेल्स आउटलेट दोनों के रूप में काम करेगी। शुरुआती किराया 40 लाख रुपये प्रति माह है, जिसमें सालाना 4.75% वृद्धि और 3 साल की लॉक-इन अवधि है।

मुंबई में कंपनी ने पिछले महीने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में पहला शोरूम खोला था और कुरला के लोढ़ा लॉजिस्टिक्स पार्क में वेयरहाउस लीज़ पर लिया। बीकेसी में पहला भारतीय सुपरचार्जर स्टेशन भी शुरू किया गया है और जल्द ही लोअर परेल, नवी मुंबई और ठाणे में नए स्टेशन लगाए जाएंगे।

 

Tesla in mumbai
मुंबई के BKC में टेस्ला का शोरूम

बेंगलुरु में जल्द एंट्री

टेस्ला की रीजनल डायरेक्टर (साउथ ईस्ट एशिया) इसाबेल फैन ने कहा, “हम जल्द ही बेंगलुरु बाजार में प्रवेश करेंगे। जो भी योजना हम साझा करते हैं, वह निकट भविष्य में पूरी करने की प्रतिबद्धता होती है।” 

कंपनी ने भारत में भविष्य की कई योजनाओं की घोषणा की है, जिसमें मोबाइल सर्विस, रिमोट डायग्नोस्टिक्स, सर्विस सेंटर और टेस्ला द्वारा अनुमोदित कोलिजन सेंटर स्थापित करना शामिल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा