Friday, October 10, 2025
Homeकारोबारएलन मस्क की जगह किसी और को टेस्ला का सीईओ नियुक्त करने...

एलन मस्क की जगह किसी और को टेस्ला का सीईओ नियुक्त करने की रिपोर्ट को चेयरमैन ने किया खारिज

नई दिल्ली: टेस्ला मोटर्स के निदेशक मंडल के चेयरमैन रॉबिन डेनहोम ने गुरुवार को उस रिपोर्ट का खारिज कर दिया, जिसमें यह दावा किया गया कि इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का बोर्ड एलन मस्क की जगह किसी और को सीईओ बनाने की योजना बना रहा है।  

डेनहोम ने मीडिया के दावों को खारिज करने के साथ ही इन्हें ‘बिल्कुल झूठा’ बताया।

वॉल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) की रिपोर्ट में बताया गया कि जब मस्क डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे, उस समय कंपनी की बिक्री और मुनाफे में गिरावट देखी गई। इस कारण टेस्ला के बोर्ड ने मस्क के रिप्लेसमेंट पर विचार करना शुरू कर दिया है।

रिपोर्ट में बताया गया कि इस विषय में बोर्ड ने मस्क से मुलाकात भी की और उन्हें बताया कि उन्हें टेस्ला के लिए अधिक समय देना होगा।

‘बोर्ड को एलन मस्क पर पूरा भरोसा’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में डेनहोम ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में किया गया यह दावा गलत है कि टेस्ला बोर्ड ने कंपनी के नए सीईओ की तलाश शुरू करने के लिए भर्ती फर्मों से संपर्क किया था।

डेनहोम ने पोस्ट किया, “यह पूरी तरह से गलत है (और रिपोर्ट प्रकाशित होने से पहले मीडिया को यह बताया गया था)। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हैं और बोर्ड को उनकी क्षमता पर पूरा भरोसा है।”

इस पर मस्क ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “डब्ल्यूएसजे पत्रकारिता को बदनाम करता है।”

पिछले सप्ताह टेस्ला की पहली तिमाही के नतीजों के दौरान मस्क ने पुष्टि की कि वह जल्द ही अपना अधिकांश समय फिर से ईवी कंपनी को देंगे। इस खबर के बाद टेस्ला के शेयर में फिर से उछाल आया।

चर्चा में रही है टेस्ला के लाभ में गिरावट 

टेस्ला की पहली तिमाही में कुल आय एक साल पहले के स्तर 21.3 बिलियन डॉलर से 9 प्रतिशत घटकर 19.34 बिलियन डॉलर रह गई है। ऑटोमोटिव आय पिछले साल की समान अवधि के 17.4 बिलियन डॉलर से 20 प्रतिशत घटकर 14 बिलियन डॉलर रह गई।

शुद्ध लाभ भी 71 प्रतिशत घटकर 409 मिलियन डॉलर रह गया है, जो एक साल पहले 1.39 बिलियन डॉलर था। टेस्ला ने कहा कि मुनाफे में गिरावट का कारण कंपनी द्वारा चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में लाइनों को अपडेट करना है, जिससे कंपनी अपने लोकप्रिय मॉडल वाई एसयूवी का नया मॉडल बनाना शुरू कर सके।

इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने इस साल ग्रोथ पर कुछ भी कहने से परहेज किया और कहा कि वह दूसरी तिमाही के अपडेट में 2025 के अपने आउटलुक पर फिर से विचार करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा