Friday, October 10, 2025
Homeभारतजम्मू-कश्मीर में बड़े हमले की तैयारी में थे आतंकी, कठुआ SSP ने...

जम्मू-कश्मीर में बड़े हमले की तैयारी में थे आतंकी, कठुआ SSP ने जब्त हथियारों को किया प्रदर्शित

कठुआः जम्मू-कश्मीर की कठुआ पुलिस ने बुधवार को आतंकियों से बड़ी मात्रा में बरामद हथियारों को प्रदर्शित किया। कठुआ के एसएसपी शोभित सक्सेना ने बताया कि आतंकियों के पास से मिले हथियारों की मात्रा से पता चलता है कि वो किसी बड़े इरादे और कई दिनों तक टिकने के लिए आए थे।

एसएसपी शोभित सक्सेना ने बताया, ” पुलिस और आतंकियों के बीच में चार जगहों पर मुठभेड़ हुई थी। आतंकियों के खिलाफ हुए ऑपरेशन में दो आतंकी मार गिराए गए और हमारे चार सिपाही शहीद हुए। आज भी आतंकी भाग रहे हैं हम उनके पीछे हैं।”

उन्होंने बताया, “ताजा घुसपैठ के बाद चार से पांच आतंकियों की जानकारी थी। दो को ढेर कर दिया गया है, शेष बचे आतंकियों को भी ढेर कर दिया जाएगा। सुरक्षा को काफी बढ़ाया गया है। बॉर्डर से लेकर पहाड़ों तक निगरानी रखी जा रही है। विभिन्न सुरक्षा बल मिलकर काम कर रहे हैं।”

आतंकियों के पास से बरामद घातक हथियार

आतंकियों के पास से बरामद हथियारों के जखीरे के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, आतंकियों से दो एके 47 और एक एम 4 के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुए हैं। बरामद सामानों से यह यकीन किया जा सकता है कि आतंकी गलत इरादे से और लंबे समय तक टिकने की तैयारी कर आए थे। ये आतंकी अब बिना सामान और हथियारों के घूम रहे हैं। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर इनके खिलाफ अभियान चला रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि आतंकियों से छोटे पैकेट में विस्फोटक सामग्री भी मिली है, जिससे पता चलता है ज्यादा दहशत फैलाने और आईईडी लगाने के इरादे से आए थे जिसे विफल किया गया है। आतंकी कहां और किस इलाके में हैं, हमें पता है। जल्द ही उन्हें भी ढ़ेर कर दिया जाएगा।

उन्होंने ऑपरेशन के दौरान आम लोगों से सुरक्षाबलों को मिल रहे सहयोग को भी सराहा। एसएसपी ने कहा कि घुसपैठ के पारंपरिक रूट अब एक्सपोज हो चुके हैं और इन्हें इन रास्तों से अब निकलने नहीं दिया जाएगा।

एसएसपी ने बताया कि ओवरग्राउंड वर्करों के खिलाफ मामला दर्ज है। कुछ लोग चिन्हित किए गए हैं उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है। आतंकियों के मददगारों को  बख्‍शा नहीं जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा