Friday, October 10, 2025
HomeरोजगारTerritorial Army में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन

Territorial Army में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन

नई दिल्लीः टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) ने अधिकारी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए आवेदन 12 मई से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 10 जून है। वहीं, इसके लिए आवेदन शुल्क जमा करने की भी अंतिम तारीख 10 जून ही है। ऐसे में अगर आर्मी में अधिकारी बनने का सपना है तो यह भर्ती आपके लिए सुनहरा अवसर है। 

इस भर्ती के तहत कुल 19 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से 18 पदों पर पुरुष अभ्यर्थी और एक पद के लिए महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख 20 जुलाई तय की गई है। वहीं, एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिनों पहले जारी किया जाएगा। 

टेरिटोरियल आर्मी में अधिकारी बनने के लिए इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष मांगी गई है। वहीं, अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गई है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें आयु से संबंधित कुछ छूट दी गई है। ऐसे में आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित अधिसूचना को जरूर पढ़ें। 

क्या है शैक्षणिक योग्यता? 

टेरिटोरियल आर्मी में अधिकारी बनने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है। इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र भी निर्धारित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें – बिहार पुलिस में भर्ती

 

इन परीक्षा केंद्रों में आगरा, लखनऊ, इलाहाबाद, पुणे, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, बेंगलुरु, नागपुर, कोलकाता, बेलगाम, गुवाहाटी, कोयंबटूर, चंडीगढ़, दीमापुर, पठानकोट, बेंगडुबी, हिसार, अंबाला, जालंधर, नगरोटा, उधमपुर, श्रीनगर, भुवनेश्वर और देहरादून हैं। 

 क्या है आवेदन शुल्क ? 

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये रखा गया है। इसे डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं। 

क्या है टेरिटोरियल आर्मी? 

टेरिटोरियल आर्मी प्रादेशिक सेना होती है। यह भारतीय सेना के साथ मिलकर काम करती है और इसे सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस के रूप में जाना जाता है। इसमें आम नागरिक होते हैं और समय-समय पर प्रशिक्षण लेते हैं। इसके सदस्य विभिन्न व्यवसायों से जुड़े हो सकते हैं। कुछ प्रमुख लोगों की बात करें तो इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, अनुराग ठाकुर, कपिल देव समेत अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें – SBI में निकली बंपर भर्ती

 

इसकी स्थापना नौ अक्टूबर 1949 में हुई थी। टेरिटोरियल आर्मी ने 1962 में भारत-चीन युद्ध, 1965 और 1971 में भारत और पाकिस्तान युद्ध में सक्रिय भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही करगिल युद्ध में भी टेरिटोरियल आर्मी ने सेवाएं दी थीं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा