Homeभारततेलंगाना केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से 8 मजदूरों की मौत, कई घायल

तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से 8 मजदूरों की मौत, कई घायल

हैदराबादः तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हो गया जिसमें कम से कम 8 मजदूरों के मारे जाने की खबर है। इसके साथ ही 26 लोग  घायल हैं। यह घटना पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र में हुई है। सीगाची केमिकल फैक्ट्री में एक भयंकर विस्फोट हुआ जिससे आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि नियमित संचालन के दौरान एक रिएक्टर में विस्फोट हो गया।

ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री परिसर में भीषण आग लग गई। इस बीच आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह पता चला है कि यह विस्फोट बिना किसी पूर्व चेतावनी के हुआ जिससे मजदूरों में दहशत फैल गई।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

इंडिया टुडे ने अधिकारियों के हवाले से लिखा कि छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 26 लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है जिसमें दो से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

पुलिस महानिरीक्षक सत्यनारायण ने पुष्टि की है कि आग पर अभी भी काबू पाना है। उन्होंने कहा “घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। 26 लोगों का अस्पताल में गंभीर चोटों के साथ इलाज जारी है।” उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रही हैं। इसके साथ ही मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद है। 

सत्यनारायण ने कहा “घटना के समय करीब  150 मजदूर मौजूद थे। इनमें से 90 लोग ठीक उसी जगह पर थे जहां विस्फोट हुआ।”

राहत कार्य जारी

स्थानीय अधिकारी और अग्निशमन कर्मी घायल हुए लोगों के बचाव अभियान में लगे थे और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं कि आग आगे न फैले। 

वहीं, घटना के पीछे के स्पष्ट कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि एहतियाती कदम उठाए गए हैं या नहीं। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, इस विस्फोट में हुए नुकसान की सीमा स्पष्ट नहीं है। आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों से इस घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त किया है और राहत कार्य तेज करने के आदेश दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version