पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में अब पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए नए दावे कर रही हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में वापसी करती है तो प्रत्येक परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलेगी।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि सरकार के गठन के 20 दिनों के अंदर एक नया कानून बनाया जाएगा जो इस रोजगार गारंटी को सुनिश्चित करेगा।
चुनाव से पहले तेजस्वी का बड़ा दावा
इस दौरान तेजस्वी ने कहा “हमारी सरकार आने के बाद हम यह सुनिश्चित करेंगे कि एक परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिले। इसके लिए हम सरकार के गठन के 20 दिनों के अंदर एक नया अधिनियम बनाएंगे और 20 महीनों के अंदर कोई भी घर बिना सरकारी नौकरी के नहीं होगा।”
तेजस्वी यादव का यह ऐलान चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के कुछ दिनों बाद आया है। गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए इस बार दो चरणों में चुनाव होंगे। 6 नवंबर और 11 नवंबर को इसके लिए चुनाव होंगे और 14 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।
विधानसभा चुनावों के लिए राज्य में वोटर्स की कुल संख्या 7.42 करोड़ है। इस साल जून तक यह संख्या 7.89 करोड़ थी। हालांकि, चुनाव आयोग ने एसआईआर प्रक्रिया के बाद 65 लाख वोटर्स के नाम हटाए थे।
1 अगस्त को जारी की गई सूची में यह संख्या 7.24 करोड़ थी। हालांकि, अंतिम सूची में 17.87 लाख वोटर्स और जोड़े गए हैं।
नीतीश सरकार ने भेजे 10 हजार रुपये
चुनावों से पहले सभी दल वोटर्स को लुभाने के लिए कई दावे कर रहे हैं। इससे पहले नीतीश सरकार ने 26 सितंबर को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत शुरुआती चरण में 75 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये भेजे गए थे। पहले चरण में 7500 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई थी।
इस योजना की शुरुआत के समय पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। इसके दूसरे चरण में 3 अक्टूबर को 25 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये भेजे गए थे। वहीं, 6 अक्टूबर को तीसरे चरण में 21 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की गई।
यह भी पढ़ें – मायावती की लखनऊ रैली: सपा-कांग्रेस पर निशाना, सीएम योगी की तारीफ; 2027 का चुनाव अकेले लड़ने का भी ऐलान
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 1.5 करोड़ से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया है।
बिहार चुनाव में एक ओर सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए है जिसमें भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, लोक जनशक्ति पार्टी, हिंदुस्तान अवाम पार्टी और अन्य दल शामिल हैं। वहीं, दूसरी ओर इंडिया गठबंधन है जिसमें राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, सीपीआई (एमएल)(एल) और अन्य दल शामिल हैं।
हालांकि, अभी तक इन दोनों गठबंधनों में कौन दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, किसी ने कोई सूची भी नहीं जारी की है। हालांकि, प्रशांत किशोर की जनसुराज ने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी की जाएगी।