Sunday, October 12, 2025
Homeभारततेज प्रताप ने भाई तेजस्वी को 'एक्स' पर किया अनफॉलो, 13 अक्टूबर...

तेज प्रताप ने भाई तेजस्वी को ‘एक्स’ पर किया अनफॉलो, 13 अक्टूबर को करेंगे उम्मीदवारों की घोषणा

तेज प्रताप ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए ऐलान किया वह महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही कहा कि 13 अक्टूबर को उम्मीदवारों की घोषणा भी करेंगे।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित और पारिवार से अलग-थलग कर दिए गए लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अनफॉलो कर दिया है।

इससे पहले तेज प्रताप ने अपनी बड़ी बहनों मीसा भारती और हेमा यादव को भी अनफॉलो किया था। अब वे सिर्फ पाँच अकाउंट फॉलो कर रहे हैं, जिनमें से तीन उनके परिवार के हैं- पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी और बहन राज लक्ष्मी यादव।

गौरतलब है कि तेज प्रताप बीते मई में तब विवादों में घिर गए जब अनुष्का यादव के साथ उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। तस्वीर के साथ उनके बीच 12 वर्षों के कथित संबंध की बात भी सामने आई। शुरुआत में उन्होंने फेसबुक अकाउंट हैक होने का दावा किया, लेकिन बाद में स्वीकार किया कि पोस्ट उन्होंने ही किया था।

इसके बाद राजद संरक्षक लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। साथ ही, उन्हें परिवार से भी अलग कर दिया गया। लालू ने कहा था, “व्यक्तिगत जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी, सामाजिक न्याय के हमारे सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है। तेज प्रताप का आचरण न तो पारिवारिक मूल्यों के अनुरूप है, न ही परंपराओं के।” राजद के प्रमुख चेहरा तेजस्वी यादव ने भी सार्वजनिक रूप से पिता के फैसले का समर्थन किया था।

अब बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से तेज प्रताप पूरी राजनीतिक रंग में आ चुके हैं। राजद से निकाले जाने के बाद सितंबर में अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (जजद) की घोषणा की थी जिसका चुनाव चिह्न ब्लैकबोर्ड है।

तेज प्रताप ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही 13 अक्टूबर को उम्मीदवारों की घोषणा भी करेंगे।

ये भी पढ़ेंः ऑपरेशन ब्लू स्टार गलत तरीका था, इंदिरा गांधी को जान देकर गंवानी पड़ी कीमतः पी चिदंबरम

तेज प्रताप ने कहा कि उनकी पार्टी 13 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। उन्होंने कहा, परसों जोरदार ऐलान होगा… मैं महुआ सीट से चुनाव लड़ूंगा। बता दें कि महुआ सीट से वर्तमान में राजद के मुकेश रौशन विधायक हैं। मुकेश तेजस्वी के करीबी माने जाते हैं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे किसी अन्य पार्टी से गठबंधन पर विचार कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि सब लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं। समय आने पर सबकुछ पता चल जाएगा। हालांकि अगस्त में उन्होंने पांच दलों से गठबंधन का ऐलान किया था। इसमें संयुक्त किसान विकास पार्टी, विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआइपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी और वाजिब अधिकार पार्टी जैसे दल शामिल हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। मुख्य मुकाबला एनडीए (बीजेपी–जदयू गठबंधन) और इंडिया ब्लॉक (तेजस्वी यादव के नेतृत्व में) के बीच माना जा रहा है। इंडिया ब्लॉक का लक्ष्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से हटाना है।

इसे भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल: मेडिकल छात्रा से गैंगरेप मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

इसी बीच, तेज प्रताप की नई पार्टी जजद को न केवल इन गठबंधनों से, बल्कि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से भी चुनौती मिलेगी, जिसने राज्य की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है। वहीं, हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की बात कही है।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.in
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा