Thursday, October 9, 2025
Homeखेलकूदवेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान की...

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान की बड़ी बातें क्या रही, सरफराज खान क्यों बाहर?

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान बीसीसीआई की ओर से गुरुवार को कर दिया गया। सप्रित बुमराह टेस्ट में वापसी के लिए तैयार हैं, उन्हें जगह मिली है। रवींद्र जडेजा उपकप्तान होंगे।

मुंबई: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। इसी साल जून-अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर गए कई खिलाड़ी जैसे अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर और करुण नायर इस टीम में शामिल नहीं हैं। इसके अलावा सरफराज खान का नाम भी इस लिस्ट में नहीं है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम की कमान शुभमन गिल संभालेंगे। मध्यक्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू शृंखला में खेलने के बाद टीम में वापस बुलाया गया है, उन्हें करुण नायर की जगह शामिल किया गया है। इस चयन को लेकर और क्या बड़ी बातें हैं, आईए जानते हैं।

करुणा नायर को जगह नहीं

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद नायर को टीम से बाहर किया गया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि टीम को उनसे ज्यादा उम्मीदें थीं। उन्होंने कहा, ‘हमें करुण नायर से ज्यादा की उम्मीद थी। यह सिर्फ़ एक पारी नहीं हो सकती। पडिक्कल ज्यादा दे सकते हैं। हम सभी को 15-20 मौके देना चाहते हैं, लेकिन इन परिस्थितियों में यह संभव नहीं है।’ अगरकर ने कहा, ‘पडिक्कल शानदार फॉर्म में हैं और वह पहले भी टीम में थे।’

इसके अलावा फॉर्म में चल रहे तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन. जगदीशन को मौका मिला है। उन्हें इंग्लैंड दौरे के दौरान पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया था। जगदीशन को ऋषभ पंत की लगातार अनुपस्थिति में कवर के तौर पर चुना गया है। पंत पिछले जुलाई में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के चौथे टेस्ट के दौरान अपने बाएं पैर में लगी चोट से अभी भी उबर रहे हैं। ध्रुव जुरेल पहली पसंद के विकेटकीपर होंगे, जबकि पंत की अनुपस्थिति में रवींद्र जडेजा को उप-कप्तान बनाया गया है। भारत और वेस्टइंडीज का पहला मैच 2 अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाला है।

टीम में सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को भी नहीं चुना गया, जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे। ईश्वरन को टीम में न रखने के पीछे का कारण बताते हुए अगरकर ने कहा, ‘हम घरेलू सीरीज में तीन सलामी बल्लेबाज नहीं उतार सकते, इसके बजाय, हमने एक अतिरिक्त स्पिन ऑलराउंडर को शामिल किया है।’ इस फैसले के चलते अक्षर पटेल को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली।

सरफराज को क्यों नहीं मिली जगह?

बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अगरकर से जब सरफराज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘वे अभी चोटिल हैं।’ अगरकर ने कहा कि सरफराज अभी बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि उन्हें रेस्ट ऑफ इंडिा टीम के लिए भी नहीं चुना गया है जो 2025 ईरानी ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ खेलेगी।

सरफराज खान को बुची बाबू टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाफ मैच के दौरान क्वाड्रिसेप्स में चोट लग गई थी। इसके कारण वह दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन टीम का हिस्सा नहीं बन पाए था। अब, इस चोट के कारण वह घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों मैचों से और भी ज्यादा समय तक अनुपस्थित रहेंगे।

सरफराज खान नवंबर 2024 से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं, जब वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार के साथ समाप्त हुई शृंखला में टीम इंडिया का हिस्सा थे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक छह टेस्ट खेले हैं और 37.1 की औसत से 371 रन बनाए हैं। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट शृंखला में उन्होंने तीन मैचों में 150 रनों की शानदार पारी सहित 171 रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया

शुबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नारायण जगदीसन।

विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा