चेन्नईः तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एन्नोर में मंगलवार (30 सितंबर) को उत्तरी थर्मल पावर स्टेशन के निर्माण स्थल पर एक बड़ी दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक निर्माणाधीन मेहराब लगभग 30 फीट नीचे गिर गया। इसके नीचे गिरने से कई प्रवासी मजदूर नीचे गिर गए। एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है, वहीं 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल लोगों को उत्तरी चेन्नई के स्टेनली सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि एन्नोर थर्मल पावर स्टेशन की एक निर्माणाधीन इमारत मंगलवार को ढह गई। पुलिस ने कहा कि इसमें कई लोगों के घायल होने की आशंका है।
उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं और हम जांच कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही घटना में प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की है। घटना में मारे गए लोगों के परिवार को 2 लाख और घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
तमिलनाडु विद्युत बोर्ड के सचिव और तमिलनाडु उत्पादन एवं वितरण निगम लिमिटेड (TANGEDCO) के अध्यक्ष डॉ. राधाकृष्णन घायल श्रमिकों से मिलने और स्थिति का आकलन करने के लिए स्टेनली सरकारी अस्पताल ले गए।
दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक, यहां काम करने वाले मजदूर बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे थे। ऐसे में काम कराने वाली फर्म की लापरवाही पर सवालिया निशान हैं।
यह भी पढ़ें – ‘UPESSC को भंग क्यों नहीं कर दिया जाता’, UP PGT 2025 परीक्षा फिर रद्द किए जाने पर अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना
अवाडी पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि इमारत गिरने का सही कारण पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
तमिलनाडु में फरवरी में हुई थी एक अन्य घटना
इसी साल फरवरी में इसी तरह की एक और घटना हुई थी। मदुरै के मट्टुथवानी बस स्टैंड पर प्रतिष्ठित मेहराब को गिराने के दौरान एक अर्थमूवर ऑपरेटर की मौत हो गई थी। इस घटना में ठेकेदार भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
यह भी पढ़ें – विजय कुमार मल्होत्रा का निधन, दिल्ली भाजपा के पहले अध्यक्ष…1999 में मनमोहन सिंह को हराया
यह मेहराब साल 1981 में एमजी रामचंद्रन के शासनकाल में पांचवे विश्व तमिल सम्मेलन के उपलक्ष्य में बनाया गया था। यहां सड़क विस्तार के कारण बाधा बन गई थी। इस बीच जैसे ही तोड़फोड़ शुरू हो गई जिसमें एक खंभा गिर गया और ड्राइवर दब गया। वहीं, घटना में घायल ठेकेदार का इलाज सरकारी राजाजी अस्पताल में कराया गया था।
इसी महीने बीती 27 सितंबर को टीवीके की एक रैली के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दरअसल अभिनेता से नेता बने विजय ने तमिलनाडु के करूर जिले में एक रैली निकाली थी। इस दौरान भगदड़ मच गई और कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई।