Monday, October 13, 2025
Homeभारततमिलनाडु सरकार ने कफ सिरप कोल्ड्रिफ विवाद के बाद श्रीसन फार्मास्युटिकल को...

तमिलनाडु सरकार ने कफ सिरप कोल्ड्रिफ विवाद के बाद श्रीसन फार्मास्युटिकल को बंद किया

कफ सिरप कोल्ड्रिफ विवाद में तमिलनाडु सरकार ने श्रीसन फार्मास्युटिकल को बंद किया और विनिर्माण लाइसेंस भी रद्द किया है।जांच के दौरान कफ सिरप में 48.6 फीसदी डाइथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया है।

चेन्नईः तमिलनाडु सरकार ने 13 अक्टूबर, सोमवार को श्रीसन फार्मास्युटिकल कंपनी को बंद करने का आदेश दिया है। यह कंपनी मिलावटी कफ सिरप कोल्ड्रिफ बनाती थी। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सरकार ने इसका विनिर्माण लाइसेंस भी पूरी तरह से रद्द कर दिया है।

सरकार ने इस संबंध में एक बयान भी जारी किया है। इस बयान के मुताबिक, राज्य औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान कफ सिरप में 48.6 फीसदी डायथिलीन ग्लाइकॉल (डीईजी) नामक विषैला पदार्थ पाया था।

कफ सिरप कोल्ड्रिफ से मध्य प्रदेश में 22 बच्चों की मौत

कफ सिरप कोल्ड्रिफ का संबंध में मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत से है। इस सिरप के इस्तेमाल से मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई बच्चों की मौत हो गई। विभाग के अधिकारियों ने अपनी जांच में यह भी पाया कि कंपनी में उचित अच्छे विनिर्माण प्रथाओं (जीएमपी) और अच्छी प्रयोगशाला प्रथाओं (जीएलपी) का अभाव था। अधिकारियों ने जांच में 300 से अधिक बड़े उल्लंघन दर्ज किए।

कंपनी के मालिक जी रंगनाथन को हाल ही में मध्य प्रदेश की विशेष जांच दल (SIT) ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले आज प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक मामले के सिलसिले में श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स के परिसरों और कुछ अधिकारियों के आवासों पर छापे मारे।

यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने करूर भगदड़ की जांच सीबीआई को सौंपने के दिए आदेश, रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता वाली समिति करेगी निगरानी

राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा, “श्रीसन फार्मास्युटिकल्स का दवा निर्माण लाइसेंस पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है और कंपनी को बंद कर दिया गया है। तमिलनाडु में अन्य दवा निर्माण इकाइयों का भी विस्तृत निरीक्षण करने के आदेश जारी किए गए हैं। “

ईडी ने की कार्रवाई

इससे पहले मध्य प्रदेश में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से 22 बच्चों की मौत के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को चेन्नई और कांचीपुरम में एक साथ सात ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत की गई।

केंद्रीय एजेंसी ने सिरप बनाने वाली कंपनी ‘श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स’ के मालिक जी. रंगनाथन के चेन्नई स्थित कोडंबक्कम आवास, कंपनी के कांचीपुरम स्थित निर्माण संयंत्र और तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों के घरों और कार्यालयों पर छापा मारा।

यह भी पढ़ें – WhatsApp की बहाली को लेकर दायर याचिका खारिज करते हुए SC ने Arattai ऐप इस्तेमाल की दी सलाह

तमिलनाडु सरकार ने इस घटना के बाद ड्रग कंट्रोल विभाग के दो अधिकारियों, संयुक्त निदेशक कार्तिकेयन और निदेशक (डीपा) को लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोपों में निलंबित कर दिया था। जांच में पाया गया कि बीते दो सालों से इन अधिकारियों ने कंपनी के प्लांट का कोई औचक निरीक्षण नहीं किया था।

इसके अलावा, विभाग के कार्यवाहक निदेशक को भी एंटी-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

दोनों एफआईआरों में एक मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत से जुड़ी और दूसरी तमिलनाडु में रिश्वतखोरी से जुड़ी पीएमएलए के तहत अनुसूचित अपराध शामिल हैं, जिसके आधार पर ईडी ने प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की है।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा