Saturday, December 6, 2025
HomeभारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में 3 लोगों की मौत, 56 हजार हेक्टेयर खेती...

Cyclone Ditwah: तमिलनाडु में 3 लोगों की मौत, 56 हजार हेक्टेयर खेती की जमीन जलमग्न

तमिलनाडु में साइक्लोन दित्वाह के चलते भारी बारिश और बाढ़ में तीन लोगों की मौत हो गई और 56 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि में पानी भर गया।

Cyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ‘दित्वाह’ के चलते बारिश से संबंधित घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश के चलते करीब 56 हजार हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि जलमग्न हो गई।

तमिलनाडु के मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा “कल शाम से बारिश से संबंधित घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई है। थूथुकुडी और तंजावुर में दीवार गिरने से क्रमशः दो लोगों की मौत हो गई जबकि मयिलादुथुराई में बिजली का झटका लगने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई।”

तमिलनाडु के मंत्री ने क्या बताया?

मंत्री ने बताया कि बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 149 जानवरों की मौत हो गई और 234 घर और झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। मंत्री ने कहा कि बारिश के पानी से 56 हजार हेक्टेयर धान की फसल जलमग्न हो गई। इनमें डेल्टा क्षेत्र के तीन जिले नागपट्टिनम (24,000 हेक्टेयर), तिरुवर (15,000 हेक्टेयर) और मयिलादुथुराई (8,000 हेक्टेयर) शामिल हैं।

उन्होंने आगे कहा कि बारिश का पानी कम होने के बाद नुकसान का आकलन होगा और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन फसल के नुकसान पर का मुआवजा देने पर फैसला करेंगे।

यह भी पढे़ं – श्रीलंकाः साइक्लोन ‘दित्वाह’ ने मचाई तबाही, भारी बारिश के चलते 123 लोगों की मौत

रामचंद्रन ने कहा कि हमने कुड्डालोर और विल्लुपुरम जिलों में भारी बारिश की उम्मीद की थी लेकिन अभी तक इन जिलों में मध्यम बारिश ही हुई है। रविवार, 30 नवंबर सुबह राजधानी चेन्नई में भी ऐसी ही स्थिति रही। मौसम विभाग रविवार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर तमिलनाडु में चक्रवात दित्वाह के संबंध में एक बुलेटिन जारी किया।

मंत्री ने बताया कि जिन जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया था वहां 38 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। ये शिविर पुदुकोट्टई (9), मयिलादुथुराई (2), रामनाथपुरम (2), तिरुवरुर (4), तंजावुर (2), नागपट्टिनम (10), विल्लुपुरम (7) और रानीपेट और चेंगलपट्टू में एक-एक राहत शिविर स्थापित किए गए हैं।

राहत शिविरों में लोगों को दी गई शरण

रविवार सुबह तक 2,393 लोगों को इन शिविरों में शरण दी गई। वहीं राज्य द्वारा एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की पहले ही 28 टीमें बनाई गईं थीं। अब 10 टीमें और तैनात की गई हैं।

मंत्री ने यह भी सूचना दी कि श्रीलंका में फंसे तमिलनाडु के लोगों के आज दिन में चेन्नई लौटने की उम्मीद है क्योंकि द्वीप में मौसम की स्थिति में सुधार हो रहा है।

यह भी पढ़ें – Cylcone Ditwah: चक्रवात ‘दित्वाह’ से तमिलनाडु सहित दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, श्रीलंका में क्या है स्थिति?

चक्रवात दित्वाह ने भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में तबाही मचा दी। चक्रवाती तूफान और भारी बारिश तथा बाढ़ के चलते देश में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि भारी संख्या में लोग लापता हैं।

इस तूफान का असर भारत के तटीय क्षेत्रों तमिलनाडु, पॉण्डिचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में देखा जा रहा है। यहां पर भी भारी बारिश और बाढ़ को लेकर सतर्क किया गया है और सरकार सुरक्षा की दृष्टि से कुछ उपाय कर रही हैं।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments