Thursday, October 9, 2025
Homeभारततमिलनाडुः एक्टर विजय की रैली में भगदड़, दम घुटने से 39 लोगों...

तमिलनाडुः एक्टर विजय की रैली में भगदड़, दम घुटने से 39 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

रैली में हजारों लोग विजय को देखने और भाषण सुनने पहुंचे थे। भीड़ इतनी अधिक हो गई कि हालात बेकाबू हो गए। विजय बस की छत से सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक धक्का-मुक्की शुरू हुई और कई लोग गिरने लगे। भीड़ के दबाव में सांस लेने तक में मुश्किल होने लगी।

तमिलनाडु के करुर जिले में अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी ‘तमिलगा वेत्री कड़गम’ (टीवीके) की रैली के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। भारी भीड़ के बीच भगदड़ मचने से 39 लोगों की मौत हो गई। इसमें 9 बच्चे और 17 महिलाएं शामिल हैं। हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

तमिलनाडु वेत्री कझगम (टीवीके) नेता और अभिनेता विजय द्वारा आयोजित रैली शनिवार शाम करीब 7:20 बजे वेलुसामीपुरम में शुरू हुई। हजारों की भीड़ विजय का भाषण सुनने उमड़ी थी। विजय बस की छत से सभा को संबोधित कर रहे थे, लेकिन अचानक बिजली गुल होने से अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

खराब वेंटिलेशन और अत्यधिक भीड़ ने हालात को और बिगाड़ा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली जाने से अंधेरा छा गया और भीड़ में लोग फंस गए। इस दौरान विजय स्थानीय मुद्दों जैसे अवैध रेत खनन, खनिज चोरी और नागरिक समस्याओं पर बोल रहे थे। उन्होंने डीएमके सरकार की आलोचना करते हुए अगले छह महीनों में सत्ता परिवर्तन की भविष्यवाणी भी की थी। लेकिन जैसे ही रोशनी बुझी, भीड़ अनियंत्रित हो गई। अधिकारियों का कहना है कि खराब वेंटिलेशन और अत्यधिक भीड़ ने हालात को और बिगाड़ दिया। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने से भगदड़ मची।

हादसे के दौरान माता-पिता और स्वयंसेवक बेहोश बच्चों को बाहर निकालने की कोशिश करते दिखे, जबकि कई लोग एंबुलेंस और पुलिस वाहनों के लिए रास्ता बनाने में जुटे रहे। करूर के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए और आपातकालीन सेवाओं के लिए रास्ता साफ कराया। इससे पहले देर शाम तक 29 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, जबकि छह बच्चों समेत 30 से ज्यादा घायलों को करूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार, कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने घटना पर गहरा दुख जताया और तत्काल आपातकालीन प्रतिक्रिया के आदेश दिए। उनके निर्देश पर मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी और मा. सुब्रमण्यम राहत कार्यों और चिकित्सा देखभाल की निगरानी के लिए करूर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) डेविडसन देवसिरवथम ने भी हालात का जायजा लिया और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। देर रात बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद भीड़ तितर-बितर हो गई, लेकिन इस त्रासदी ने हाई-प्रोफाइल राजनीतिक आयोजनों में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की खामियों को उजागर कर दिया है। टीवीके की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “तमिलनाडु के करुर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। इस कठिन समय में उन्हें शक्ति मिले। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

करूर हादसे पर पलानीस्वामी की सरकार से मुआवजे की मांग

तमिलनाडु विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और एआईएडीएमके (AIADMK) महासचिव एडप्पाडी के. पलानीस्वामी ने अभिनेता से नेता बने विजय की करूर रैली में हुई भगदड़ पर गहरा दुख और सदमा जताया है। उन्होंने देर शाम कहा कि यह खबर बेहद पीड़ादायक है कि इस हादसे में 29 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई लोग बेहोश होकर अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

पलानीस्वामी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “मैं उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और शोक प्रकट करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में खो दिया।”

उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी की ओर से पूर्व मंत्री एम. आर. विजयभास्कर को करूर के सरकारी अस्पताल भेजा गया है, ताकि घायलों को हर संभव मदद मिल सके। साथ ही, एआईएडीएमके के स्वयंसेवकों ने अस्पताल परिसर में भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मानव शृंखला बनाकर मरीजों की मदद का कार्य शुरू किया है।

पलानीस्वामी ने राज्य सरकार से अपील की कि घायलों के इलाज की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए।

एक्टिंग छोड़ राजनीति में कूदे विजय

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विजय ने 2 फरवरी 2025 को अपनी पार्टी की औपचारिक लॉन्चिंग की थी। 22 अगस्त को पार्टी का झंडा और चुनाव चिह्न जारी किया गया। वहीं, 8 सितंबर को चुनाव आयोग ने इसे मान्यता देकर आधिकारिक राजनीतिक पार्टी का दर्जा दिया।

उन्होंने घोषणा की है कि 30 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली उनकी अगली फिल्म “थलपति 69” उनके करियर की आखिरी फिल्म होगी, जिसके बाद वे अपना पूरा समय जनसेवा को समर्पित करेंगे।

विजय के पिता एसए चंद्रशेखर ने पहले “अखिल भारतीय थलपति विजय मक्कल अय्याकम” नाम से संगठन बनाया था। अब विजय ने अपने माता-पिता और 11 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि उनके नाम का राजनीतिक गतिविधियों में गलत इस्तेमाल किया गया। गौरतलब है कि पार्टी के महासचिव भी एसए चंद्रशेखर ही हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, पार्टी कार्यालय में विजय की एक बड़ी प्रतिमा भी लगाई गई, जिसके चलते अभिनेता ने कानूनी कार्रवाई की।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.in
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा