Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजनतमिल अभिनेत्री ओविया हेलेन का कथित निजी वीडियो लीक, पुलिस में दर्ज...

तमिल अभिनेत्री ओविया हेलेन का कथित निजी वीडियो लीक, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

चेन्नईः तमिल अभिनेत्री ओविया हेलेन का एक कथित निजी वीडियो लीक होने के बाद वह सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गईं। ‘Oiya Leaked Video’ ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी और इस घटना ने सोशल मीडिया पर निजता, साइबर बुलिंग, और डिजिटल सुरक्षा पर एक नई बहस छिड़ गई। ओविया ने इस कथित वायरल वीडियो को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

बिग बॉस तमिल का हिस्सा रहीं ओविया अचानक से एक लीक वीडियो के चलते विवादों में घिर गईं। इस वीडियो में एक महिला को दिखाया गया है, जिसकी कंधे पर बने टैटू को लेकर लोग अंदाजा लगाने लगे कि वह ओविया ही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पहले ट्विटर) पर इस वीडियो के स्क्रीनशॉट तेजी से फैलने लगे, जिससे विवाद और बढ़ गया।

ओविया ने ट्रोलर्स को क्या जवाब दिया

इस विवाद के बाद, ओविया ने सीधे तौर पर कोई बयान नहीं दिया, लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम पर क्रांस फिंगर के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और हल्के फुल्के अंदाज में जवाब दिया।  उन्होंने ट्रोल करने वालों को “नेक्स्ट टाइम ब्रो” और “एंजॉय” जैसी टिप्पणियों के जरिए जवाब दिया। हालांकि ओविया ने बाद में सारे कमेंट्स डिलीट कर दिए।

एक यूजर ने ओविया से लीक वीडियो का बड़ा वर्जन शेयर करने को कहा था तो उन्होंने जवाब दिया कि अगली बार… । वहीं एक अन्य ने जानना चाहा कि यहां किस वीडियो के बारे में बातें हो रही हैं, जिसप अभिेनत्री ने कहा कि इन्हें और बात करने दीजिए। एक यूजर ने लिखा- प्लीज बताइए कि वीडियो में आप नहीं हो, इस पर ओविया ने लिखा- इसे रहस्य ही रहने दो।

अभिनेत्री ओविया के पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

ओविया ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

ओविया हेलेन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चेन्नई पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई। उनके मैनेजर ने इस बात की पुष्टि की कि वीडियो मॉर्फ्ड किया गया है और किसी ने उनकी छवि खराब करने के लिए ऐसा किया है।ओविया के मैनेजर ने News18 को बताया, ‘यह फर्जी वीडियो उनकी छवि खराब करने के लिए फैलाया गया है। उन्होंने कहा, “ओविया ने इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है और दोषी के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई करेंगी।’ मैनेजर ने इस मामले को संवेदनशील बताते हुए और जानकारी देने से इनकार कर दिया।

कौन हैं ओविया हेलेन ?

ओविया हेलेन साउथ सिनेमा की एक लोकप्रिय अभिनेत्री और मॉडल हैं, जिन्हें मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में उनके काम के लिए पहचाना जाता है। उनका असली नाम हेल्सन नेल्सन है, लेकिन स्टेज नेम ‘ओविया’ से वह ज्यादा प्रसिद्ध हुईं। उन्होंने 2007 में मलयालम फिल्म “कंगारू” से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में तमिल, तेलुगु, और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया।

ओविया ने फिल्मों “कलकलप्पु,” “कलावनी,” “मूडर कूडम,” और “कंगारू” जैसी फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया है। 2015 में उन्होंने “ये इश्क सरफिरा” के जरिए हिंदी सिनेमा में भी कदम रखा, हालांकि वहां उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली।

इसके अलावा, ओविया को 2017 में “बिग बॉस तमिल” के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट काफी लोकप्रियता मिली। शो में उन्होंने अपने सादगी भरे अंदाज और शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके बाद वह “बिग बॉस तमिल” के दूसरे सीजन में गेस्ट के रूप में भी नजर आईं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा