Homeविश्वसिडनी के मॉल में पांच लोगों की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने...

सिडनी के मॉल में पांच लोगों की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में शनिवार को एक शॉपिंग सेंटर में पांच लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सामने आई जानकारी के अनुसार इसके बाद हमलावर को पुलिस ने गोली मार दी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग सेंटर में यह घटना हुई है।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार घटना में आठ अन्य घायल हुए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध को न्यू साउथ वेल्स पुलिस की एक महिला अधिकारी ने गोली मार दी।

ऑस्ट्रेलिया की मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एक व्यक्ति लोगों का पीछा कर रहा था और उन्हें चाकू मार रहा था। इसके बाद आननफानन में वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन को खाली करा लिया गया। द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ को इस घटना की जानकारी दी।

पुलिस इस घटना में आतंकी संबंधों की जांच कर रही है। एक्स पर एक पोस्ट में, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने कहा, “हमारी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के प्रति हैं जिनकी इस हमले में जान चली गई है। हम पुलिस की बहादुरी को भी सलाम करते हैं।”

हमला स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 3:40 बजे हुआ और कई लोगों को चाकू मारे जाने की बात सामने आने के बाद शाम 4 बजे से पहले मॉल में आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने हवा में गोलियां चलने की आवाज भी सुनी।

द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार एक प्रत्यक्षदर्शी एली विलियम्स (21) ने कहा कि वह मॉल की सबसे ऊपरी मंजिल पर फूड कोर्ट में दोपहर का भोजन कर रही थी, तभी उसने लोगों को भागते और चिल्लाते देखा। महिला ने बताया कि हमलावर ने हुडी पहना हुआ था और चाकू लहराते हुए लोगों का पीछा कर रहा था।

प्रत्यक्षदर्शी महिला ने कहा, ‘लोग बहुत उलझन में थे और हमें बताया गया कि एक आदमी नीचे की मंजिलों पर लोगों को चाकू मार रहा है। लोगों को दुकानों में बंद किया जा रहा था। हमने नीचे देखा और हुडी पहने एक आदमी चाकू के साथ लोगों का पीछा कर रहा था।’

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि वह मॉल में कोल्स सुपरमार्केट में प्रवेश करने वाली थी जब उसने देखा कि उस व्यक्ति ने चाकू निकाला और फिर परिसर में गोलीबारी शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version