Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजनसैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध को छत्तीसगढ़ रेलवे स्टेशन से...

सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध को छत्तीसगढ़ रेलवे स्टेशन से RPF ने हिरासत में लिया

मुंबई/रायपुरः  बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे 31 वर्षीय आकाश कन्नौजिया को पकड़ा।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार,  मुंबई पुलिस ने रेलवे पुलिस को संदिग्ध की तस्वीर और लोकेशन की जानकारी दी थी। छत्तीसगढ़ आरपीएफ के अनुसार, मुंबई पुलिस द्वारा साझा की गई तस्वीर संदिग्ध से मेल खाती है। हालांकि, अंतिम पुष्टि मुंबई पुलिस के छत्तीसगढ़ पहुंचने और पूछताछ के बाद की जाएगी। मुंबई पुलिस की टीम शाम तक रायपुर पहुंचने की उम्मीद है, जहां वह संदिग्ध को हिरासत में लेगी।

आरपीएफ एसईसीआर जोन के आईजी मुनव्वर खुर्शीद ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, बिलासपुर छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदिग्ध आकाश कनौजिया को हिरासत में लिया गया है। इस संदिग्ध के बारे में मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक जुहू पुलिस स्टेशन से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहा है और उसने संदिग्ध की तस्वीर साझा की। संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ पोस्ट लाया गया और वीडियो कॉल के माध्यम से मुंबई पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया गया। संदिग्ध को संभालने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम आज रायपुर पहुंचेगी।

गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को मध्य प्रदेश में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था। हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वह सैफ अली खान के हमले के मामले से संबंधित नहीं है और यह गिरफ्तारी एक अलग मामले से जुड़ी थी। वहीं शुक्रवार को भी एक शख्स को हिरासत में लिया गया था। पुलिस अब तक करीब 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है और मामले में 35 टीमें लगाई गई हैं।

करीना कपूर खान ने दर्ज कराया बयान

सैफ अली खान पर यह हमला गुरुवार (16 जनवरी) की सुबह मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में हुआ था। हमलावर ने अभिनेता की गर्दन और रीढ़ के पास चाकू से कई वार किए। घटना के बाद, सैफ को एक ऑटोरिक्शा से लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी हुई। डॉक्टरों ने बताया कि अब उनकी स्थिति स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं।

मुंबई पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध ने सैफ के छोटे बेटे जहांगीर (जेह) के कमरे में घुसकर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। हालांकि, उसने कमरे में खुलेआम रखे गहनों को छुआ तक नहीं। सैफ की पत्नी करीना कपूर खान ने भी पुलिस को दर्ज कराए बयान में कहा है कि झड़प के दौरान आरोपी आक्रामक हो गया था, लेकिन उसने गहनों को नजरअंदाज किया।

करीना के मुताबिक हमलावर बेटे जहांगीर के कमरे में घुस गया था। हमें लगा उसपर अटैक करना जा रहा है। सैफ ने जहांगीर को बचाने के लिए हमलावर को रोका और महिलाओं व बच्चों को 12वीं मंजिल पर भेज दिया। करीना ने बताया कि खौफनाक मंजर को देख वह बेहद डर गई थीं, जिसके बाद करिश्मा कपूर उनको अपने घर ले गईं।

हमलावर की तलाश और सीसीटीवी सुराग

शनिवार को एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें हमलावर को दादर में एक दुकान से हेडफोन खरीदते हुए देखा गया। मुंबई पुलिस का मानना है कि हमलावर बांद्रा से ट्रेन लेकर शहर में घूमता रहा या भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस अब शहर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रही है।

सैफ अली खान की स्थिति में सुधार

लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सैफ अली खान की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। सैफ का इलाज कर रहे डॉ. नितिन डांगे ने कहा, “हम उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं। वह हमारी उम्मीदों के अनुसार अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं। अगर वह आरामदायक महसूस करते हैं, तो अगले 2-3 दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।” डॉक्टरों ने यह भी बताया कि सैफ अब चलने-फिरने लगे हैं और सामान्य आहार ले रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा