Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजन18 साल पहले आज ही के दिन सुष्मिता सेन बनी थीं मिस...

18 साल पहले आज ही के दिन सुष्मिता सेन बनी थीं मिस यूनिवर्स, खास पलों की शेयर की फोटोज

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज मिस यूनिवर्स बनने की 31वीं सालगिरह मना रही हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। शेयर की गई तस्वीरें उस समय की हैं जब उन्होंने 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज पहना था। उस समय एक्ट्रेस सिर्फ 18 साल की थीं, लेकिन उन्होंने अपने आत्मविश्वास और खूबसूरती से पूरी दुनिया को प्रभावित किया।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट  

इंस्टाग्राम पर सुष्मिता सेन ने लिखा- ”31 साल पहले, जब मैं 18 साल की थी, मैंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। यह भारत की पहली जीत थी। इस जीत ने मेरी जिंदगी बदल दी। इससे मेरे लिए दुनिया के दरवाजे खुल गए और मुझे बहुत कुछ सीखने, देखने और समझने को मिला। इस जीत ने मुझे यह सिखाया कि आशा में ताकत होती है, सबको साथ लेकर चलने से चमत्कार होते हैं, और प्यार सबसे बड़ी चीज़ है। मुझे दुनिया घूमने और बहुत ही प्रेरणादायक लोगों से मिलने का मौका मिला। यह मेरे जीवन का सबसे अहम मोड़ था। मैं भगवान, अपनी मां और बाबा का दिल से धन्यवाद करती हूं। मैं इस बात को हमेशा गर्व से याद रखूंगी कि मुझे अपने देश भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।”

42वीं मिस यूनिवर्स बनी थी सुष्मिता सेन 

बता दें कि 21 मई 1994 को, सुष्मिता सेन ने फिलीपींस में आयोजित 42वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। खास बात यह है कि इसमें 77 देशों से सुंदरियां शामिल हुई थीं। यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में फिलीपींस के दोस्तों को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा- ”फिलिपींस के अपने चाहने वालों और अपनी खास दोस्त को भी 31वीं सालगिरह की शुभकामनाएं देती हूं। चलो ऐसे सपने देखें जो नामुमकिन लगते हैं… क्योंकि मुझे यकीन है कि पूरी कायनात हमें उन्हें पूरा करने में मदद करती है। मैं आप सबको बहुत प्यार करती हूं।”

इन तस्वीरों को देखकर फैंस उस खास पलों को फिर से याद कर रहे हैं। यह पल पूरे भारत के लिए गर्व की बात थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा