Saturday, October 11, 2025
Homeसाइंस-टेकसुंदर पिचाई ने Microsoft के सत्या नडेला को दी AI मॉडल्स की...

सुंदर पिचाई ने Microsoft के सत्या नडेला को दी AI मॉडल्स की तुलना की खुली चुनौती

नई दिल्लीः गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई ने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ सत्या नडेला को AI मॉडल्स की सीधी तुलना के लिए चुनौती दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स के डीलबुक समिट में बोलते हुए, पिचाई ने Google की AI क्षमताओं पर विश्वास जताया। पिचाई ने कहा, “मैं माइक्रोसॉफ्ट के मॉडल्स और हमारे मॉडल्स की किसी भी दिन, किसी भी समय साइड-बाय-साइड तुलना के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।”

यह चुनौती सत्या नडेला की उन टिप्पणियों के जवाब में आई है, जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में गूगल की AI रणनीति पर की थीं। नडेला ने गूगल की AI उत्पादों में आई कुछ समस्याओं के बाद, कंपनी की स्थिति पर सवाल उठाए थे।

मार्च में एक पॉडकास्ट में, नडेला ने कहा था, “बिग टेक की AI दौड़ में गूगल को डिफॉल्ट विजेता होना चाहिए था।” उन्होंने यह भी कहा था कि “गूगल एक बेहद सक्षम और शक्तिशाली कंपनी है। उनके पास प्रतिभा, संसाधन और तकनीकी क्षमताएं हैं। वे डेटा, सिलिकॉन, मॉडल्स, उत्पादों और वितरण तक पूरी तरह वर्टिकली इंटीग्रेटेड हैं। लेकिन फिर भी वे AI की दौड़ में पिछड़ रहे हैं।” इस टिप्पणी को गूगल के लिए एक बड़ी चुनौती माना गया।

माइक्रोसॉप्ट और गूगल के बीच बढ़ती तनातनी

माइक्रोसॉफ्ट और गूगल के बीच AI को लेकर प्रतिस्पर्धा लगातार तीव्र होती जा रही है। इस साल की शुरुआत में, माइक्रोसॉप्ट ने गूगल की बढ़त को कम करने के लिए OpenAI में निवेश किया। वहीं, सितंबर 2024 में, गूगल ने यूरोपीय आयोग में माइक्रोसॉप्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें क्लाउड सेवाओं में अनुचित व्यावसायिक प्रथाओं का आरोप लगाया गया।

इसके जवाब में, माइक्रोसॉप्ट ने गूगल पर आरोप लगाया कि वह उनकी क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाओं को कमजोर करने के लिए गुप्त लॉबिंग अभियान चला रहा है। माइक्रोसॉप्ट के सीईओ ने हाल ही में बिंग की ग्रोथ का बचाव करते हुए OpenAI के साथ अपनी साझेदारी को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “हम OpenAI के निवेशक और साझेदार बनने को लेकर उत्साहित हैं। वे हमारे सबसे बड़े ग्राहकों में से एक हैं।”

AI में गूगल की सफलता पर पिचाई का जोर

अल्फाबेट की तीसरी तिमाही की शानदार कमाई के बाद, सुंदर पिचाई ने अपनी कंपनी की AI उपलब्धियों पर जोर दिया। उन्होंने कंपनी की वित्तीय रिपोर्ट के दौरान स्पष्ट किया कि एआई में गूगल का निवेश अब ठोस नतीजे दे रहा है। उन्होंने विशेष रूप से सर्च और क्लाउड डिवीजन में AI की सफलता का जिक्र किया।

गूगल क्लाउड की कमाई में साल-दर-साल 35% की वृद्धि हुई, जो एआई इंफ्रास्ट्रक्चर और जनरेटिव एआई समाधानों की बढ़ती मांग से प्रेरित थी। पिचाई ने बताया कि कैसे एआई गूगल की सेवाओं में क्रांति ला रहा है और उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान कर रहा है।

‘गूगल AI के युग में नेतृत्व करने के लिए अद्वितीय स्थिति में’

पिचाई ने अपने संबोधन में कहा कि Google AI के युग में नेतृत्व करने के लिए अद्वितीय स्थिति में है। उन्होंने कंपनी की मजबूत तकनीकी नींव और एआई में निरंतर नवाचारों को गूगल की सबसे बड़ी ताकत बताया। उन्होंने यह भी कहा कि AI-संचालित फीचर्स के कारण गूगल सर्च और गूगल लेंस जैसे प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ताओं की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पिचाई ने इस बात पर जोर दिया कि गूगल का एआई भविष्य न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि व्यावसायिक रूप से भी बेहद सफल साबित हो रहा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा