Friday, October 10, 2025
Homeसाइंस-टेकसुचिर बालाजी की सैन फ्रांसिस्को में मौत...OpenAI पर किए थे बड़े खुलासे,...

सुचिर बालाजी की सैन फ्रांसिस्को में मौत…OpenAI पर किए थे बड़े खुलासे, घर में मिला शव

न्यूयॉर्क: OpenAI के पूर्व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) रिसर्चर सुचिर बालाजी अपने सैन फ्रांसिस्को अपार्टमेंट में मृत पाए गए हैं। शुरुआती तौर पर जांच के बाद सामने आई जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय सुचिर बालाजी ने आत्महत्या की है। सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग के प्रवक्ता रॉबर्ट रुएका ने फोर्ब्स को बताया कि, ‘प्रारंभिक जांच के दौरान किसी और प्रकार की गड़बड़ी होने के सबूत नहीं नहीं मिले हैं।’

द मर्करी न्यूज के मुताबिक बालाजी 26 नवंबर को अपने बुकानन स्ट्रीट अपार्टमेंट के अंदर मृत पाए गए थे। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने नवंबर 2020 से अगस्त 2024 तक ओपनएआई के लिए काम किया था।

बालाजी की मौत पर कई लोगों ने हैरानी व्यक्त की है। इस बीच एलन मस्क ने बालाजी की मौत की खबर को लेकर एक्स पर केवल ‘हम्म’ लिखकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मस्क का ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन के साथ लंबे समय से झगड़ा चल रहा है और ये सुर्खियों में भी आता रहा है।

OpenAI की स्थापना 2015 में एलनन मस्क और सैम अल्टमैन ने मिलकर की थी। हालांकि, तीन साल बाद मस्क ने OpenAI छोड़ दिया और एआई क्षेत्र में एक अन्य स्टार्ट-अप xAI की स्थापना की। पिछले महीने मस्क ने आरोप लगाया था कि OpenAI बाजार पर एकाधिकार जमाना चाहता है।

सुचिर बालाजी ने लगाए थे OpenAI पर कई आरोप

अपनी मौत से तीन महीने पहले ही बालाजी ने सार्वजनिक रूप से दावा किया था कि ओपनएआई ने अपने जेनरेटिव एआई प्रोग्राम, चैटजीपीटी को विकसित करने में अमेरिकी कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया है। चैटजीपीटी आज बड़ी व्यावसायिक सफलता हासिल कर रहा है। इसके दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स हैं।

साल 2022 के अंत में लॉन्च हुए चैटजीपीटी को लेखकों, प्रोग्रामरों और पत्रकारों की ओर से कई कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी ने आरोप लगाया कि कंपनी ने अपने एआई प्रोग्राम चैटजीपीटी को विकसित करने के लिए उनकी कॉपीराइट सामग्री का गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल किया।

इसी साल 23 अक्टूबर को प्रकाशित न्यूयॉर्क टाइम्स के एक इंटरव्यू में बालाजी ने ये भी तर्क दिया कि ओपनएआई उन बिजनेस और उद्यमियों पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है, जिनकी जानकारी का उपयोग चैटजीपीटी को प्रशिक्षित करने के लिए किया गया था।

उन्होंने अखबार से कहा था, ‘अगर आप मेरी बात पर विश्वास करते हैं, तो आपको कंपनी छोड़ देनी होगी।’

उन्होंने यह भी कहा था कि चैटजीपीटी जैसी तकनीक इंटरनेट को नुकसान पहुंचा रही हैं। बालाजी ने अक्टूबर में एक्स पर एक पोस्ट में जेनरेटिव एआई और इसके उचित उपयोग के बारे में भी लिखा था। OpenAI में चार साल तक काम के अनुभव पर बालाजी ने लिखा था कि ‘बहुत सारे जेनरेटिव एआई प्रोडक्टों के लिए उचित उपयोग एक बहुत ही असंभव की तरह लगता है।’ बालाजी ने इन चार सालों में डेढ़ साल चैटजीपीटी पर भी काम किया था।

सुचिर बालाजी ने चैटजीपीटी को भी ट्रेनिंग देने के लिए उपयोग की जाने वाले इंटरनेट डेटा को इकट्ठा करने और व्यवस्थित करने में बड़ी भूमिका निभाई थी। इसी आधार पर उन्होंने आरोप लगाए थे कि कंपनी ने बिना अनुमति के कॉपीराइट सामग्री का इस्तेमाल किया।

सुचिर बालाजी के बारे में

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले से कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक बालाजी ने अपने कॉलेज के वर्षों के दौरान ओपनएआई और स्केल एआई में इंटर्नशिप की थी। वह 2019 में OpenAI में शामिल हुए। कंपनी में अपने चार साल के कामकाज के दौरान उन्होंने GPT-4 ट्रेनिंग और ChatGPT के प्रदर्शन में सुधार सहित कई प्रोजेक्ट पर काम किया। उन्होंने इसी साल अगस्त में ओपनएआई छोड़ दिया था। उनकी मौत से ठीक एक दिन पहले बालाजी का नाम OpenAI के खिलाफ कॉपीराइट मुकदमे में लाया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा