Friday, October 10, 2025
Homeखेलकूदपूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टुअर्ट मैकगिल ड्रग सप्लाई मामले में दोषी करार

पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टुअर्ट मैकगिल ड्रग सप्लाई मामले में दोषी करार

सिडनीः पूर्व आस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को ड्रग सप्लाई मामले में दोषी पाया गया है। सिडनी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की जूरी ने मैकगिल को दोषी करार दिया है। वहीं, इसी तरह के एक अन्य मामले में उन्हें आरोपों से बरी कर दिया है।

दरअसल, मैकगिल पर साल 2021 में बड़े पैमाने पर वाणिज्यिक लेनदेन के मामले में शामिल होने का आरोप था। कोर्ट ने इस मामले में उन्हें बरी कर दिया है।

28 करोड़ का सौदा

अदालत में प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों से पता चला है कि मैकगिल के नियमित ड्रग सप्लायर और उसके बहनोई मैरिनो सोतिरोपोलोस ने एक किलोग्राम कोकीन के बदले 3,30,000 डॉलर यानी लगभग 28 करोड़ रुपयों का सौदा किया था। 

पूर्व क्रिकेटर ने इसके लिए अपने रेस्तरां में एक बैठक आयोजित की थी लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें किसी सौदे के बारे में जानकारी नहीं है। हालांकि अभियोजन पक्ष ने दलील दी कि सौदे के लिए मैकगिल को पहले से जानकारी थी।

जूरी ने एक किलोग्राम के लेन-देन में मैकगिल की संलिप्तता के बारे में क्राउन के आरोपों को खारिज कर दिया लेकिन फिर भी उसे ड्रग सप्लाई में भाग लेने से संबंधित कम आरोप में दोषी ठहराया। इसके साथ ही अदालत ने उनकी सजा की कार्यवाही आठ सप्ताह के लिए स्थगित कर दी। 

स्टुअर्ट मैकगिल का क्रिकेट करियर

मैकगिल ने आस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके नाम 208 दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में मैकगिल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 108 रन देकर 8 विकेट है। वहीं, 107 रन देकर 12 विकेट उनके टेस्ट करियर के एक मुकाबले का बेस्ट है। टेस्ट करियर में मैकगिल की इकॉनमी 3.3 की रही। वनडे क्रिकेट में गिल ने सिर्फ 3 मुकाबले खेले और 6 विकेट हासिल किए। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा