SSC Delhi Police Head Constable (Ministerial) in Delhi Police Examination, 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 509 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन 29 सितंबर से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है। वहीं, इसके लिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर है।
अगर फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाती है तो इसमें सुधार 27-29 अक्टूबर को कर सकेंगे। इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है तो वहीं अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है। इस भर्ती के लिए एसएससी ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। इसके अलावा भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी भी दी गई है। ऐसे में इस भर्ती हेतु आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित जारी की गई अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
SSC Delhi Police HC Ministerial भर्ती के लिए क्या है योग्यता?
SSC की दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल की भर्ती हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास मांगी गई है। इसके साथ ही हिंदी, अंग्रेजी की टाइपिंग भी मांगी गई है। इसके लिए हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड मांगी गई है।
शैक्षणिक योग्यता के अलावा शारीरिक योग्यता भी मांगी गई है। इसके लिए पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। ये शारीरिक योग्यताएं निम्नलिखित हैं –
दौड़ – पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 1600 मीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी है। वहीं, महिला अभ्यर्थियों को 800 मीटर की दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी है।
लंबी कूद – पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 12.6 फीट लंबी कूद करनी है। वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए यह 9 फीट तय की गई है।
ऊंची कूद – पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऊंची कूद 3.6 फीट करनी है। महिला अभ्यर्थियों के लिए 3 फीट है।
लंबाई– पुरुष अभ्यर्थियों के लिए इस भर्ती हेतु लंबाई 165 सेमी मांगी गई है। वहीं, महिला अभ्यर्थियों के लिए लंबाई 157 सेमी तय की गई है।
सीना- पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सीने की चौड़ाई 78-82 सेमी रखी गई है।
इस भर्ती हेतु महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग श्रेणी में पद आरक्षित किए गए हैं। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अनारक्षित वर्ग में 168, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 77 पद, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 34 पद, एससी के लिए 49 और एसटी वर्ग के लिए 13 पद आरक्षित किए गए हैं।
वहीं, महिला अभ्यर्थियों के लिए अनारक्षित श्रेणई में 82 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 38 पद, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 17 पद, एससी वर्ग के लिए 24 पद और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 7 पद आरक्षित किए गए हैं।
क्या है आवेदन शुल्क?
SSC Delhi Police HC Ministerial के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग पद आरक्षित किए गए हैं। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये रखा गया है। एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। ऐसे में अगर इस भर्ती के लिए जरूरी योग्यता रखते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश करते हैं तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे में अगर इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर कर सकते हैं।