SSC Sub Inspector CPO SI Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सब-इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 3073 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन 26 सितंबर से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है। इसके लिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है।
वहीं, अगर आवेदन करते समय किसी प्रकार की त्रुटि होती है तो इसके लिए संशोधन 24-26 अक्टूबर तक कर सकेंगे। इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष तय की गई है, वहीं इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा एसएससी ने इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना जारी की है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में अगर आयु में छूट की जरूरत वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित जारी अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
SSC CPO SI Exam के लिए क्या है योग्यता?
एसएससी के इस एग्जाम के लिए न्यूनतम योग्यता दिल्ली एसआई को छोड़कर सभी के लिए भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री मांगी गई है। वहीं, दिल्ली एसआई के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बैचलर डिग्री के साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी मांगा गया है।
एसएससी की इस भर्ती के तहत दिल्ली पुलिस, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता के अलावा इस भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता भी मांगी गई है। पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए ये योग्यताएं अलग-अलग हैं।
लंबाई – सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई 170 सेमी रखी गई है। वहीं, एसटी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 162.5 सेमी रखी गई है। महिला वर्ग की अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई 157 सेमी रखी गई है।
सीना – सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए सीना 80-85 सेमी मांगा गया है। वहीं, एसटी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सीना 77-82 सेमी मांगा गया है।
दौड़ – पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 100 मीटर की दौड़ 16 सेकंड में पूरी करनी है। वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए यह दौड़ 18 सेकंड में पूरी करनी है।
लंबी कूद – पुरुष अभ्यर्थियों के लिए लंबी कूद 3.65 मीटर है। वहीं, महिला अभ्यर्थियों के लिए लंबी कूद 2.7 मीटर रखी गई है।
ऊंची कूद – पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऊंची कूद 1.2 मीटर है। वहीं, महिला अभ्यर्थियों के लिए यह 0.9 मीटर है। इसके अलावा अन्य शारीरिक योग्यताएं भी मांगी गई हैं।
क्या है आवेदन शुल्क?
SSC CPO SI Exam के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग आयु वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है।
वहीं, एससी, एसटी वर्ग और सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। वहीं, अगर इसमें संशोधन करना चाहते हैं तो इसके लिए 200 रुपये रखे गए हैं। वहीं, अगर दूसरी बार संशोधन करेंगे तो इसके लिए संशोधन 500 रुपये देना होगा।
ऐसे में अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इस भर्ती हेतु जरूरी योग्यता रखते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर अन्य माध्यमों से कर सकते हैं।
अगर SSC CPO SI Exam के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ कर सकते हैं।