Homeभारत‘स्वर्ग में हाउसफुल…’, महाकुंभ पर सपा सांसद अफजल अंसारी का विवादित बयान

‘स्वर्ग में हाउसफुल…’, महाकुंभ पर सपा सांसद अफजल अंसारी का विवादित बयान

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के सांसद अफजल अंसारी ने प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को लेकर बयान दिया है। उनके इस बयान वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि मान्यता है कि संगम तट पर नहाकर व्यक्ति का पाप धुल जाएगा। बैकुंठ में जाने का रास्ता खुल जाएगा और भीड़ देखने से ऐसा लग रहा है कि अब नर्क में कोई नहीं बचेगा और स्वर्ग में हाउसफुल हो जाएगा।

यह वीडियो शादियाबाद में एक दिन पहले संत रविदास की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में सांसद ने कहा कि ट्रेनों का हालत यह है कि लोग शीशा तोड़ रहे हैं और अंदर औरतें कांप रही हैं। बच्चों को गोद में छुपाकर रो रही हैं, बिलख रही हैं। 

शीशा तोड़ने वाले और रेलवे स्टेशन पर हंगामा

उन्होंने कहा कि शीशा तोड़ने वाले और रेलवे स्टेशन पर हंगामा करने वाले लोग हमारे और आपके घर के बच्चे हैं। टीटीई अपना काला कोट उतार कर झोले में रख दिए हैं कि कहीं भीड़ पिटाई न कर दें। मैंने अपनी आंख से देखा है। ट्रेनों में जो तोड़फोड़ करने वाले हैं, उनकी उम्र 15 से 20 साल की है। इतनी भीड़ हो गई कि इन लोगों ने इतना अनुमान नहीं लग पाया था। भगदड़ में न जाने कितने लोगों की मौत हो गई, लेकिन सही गिनती आज तक पता नहीं चल पाई। लौट के जो लोग आ रहे हैं वह मौत का मंजर का बखान कर रहे हैं।

अमेरिका पर उठाए सवाल 

अंसारी ने कहा कि जब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति बनते हैं, तो हम उत्सव मनाने लगते हैं। कीर्तन गाने लगते हैं, लेकिन हमारे ही नागरिकों को अमेरिका से बेड़ियों और हथकड़ियों में जकड़ कर भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि देश पर कर्ज का बोझ 200 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक हो चुका है। हकीकत यह है कि देश के पास कर्ज का ब्याज लेने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version