Friday, October 10, 2025
Homeविश्वसियोल: अमेरिका के टैरिफ पर साउथ कोरिया ने अलग राह चुनी, चीन...

सियोल: अमेरिका के टैरिफ पर साउथ कोरिया ने अलग राह चुनी, चीन और जापान के साथ गठबंधन से इनकार

सोलः साउथ कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू ने कहा है कि साउथ कोरिया, अमेरिका के टैरिफ उपायों का संयुक्त रूप से जवाब देने के लिए चीन और जापान के साथ गठबंधन नहीं बनाएगा, बल्कि वाशिंगटन के साथ बातचीत के जरिए संबंधित मुद्दों को हल करना चाहता है।

हान ने यह टिप्पणी मंगलवार को जारी सीएनएन इंटरव्यू में की, जो साउथ कोरिया के लिए ट्रंप प्रशासन के 25 प्रतिशत “पारस्परिक टैरिफ” के प्रभावी होने से एक दिन पहले जारी किया गया था। यह एक ऐसा उपाय है जिससे एशियाई देश की निर्यात-संचालित अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है।

अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ क्या जापान या चीन के साथ मिलकर काम करेगा साउथ कोरिया?

समाचार चैनल ने हान के हवाले से कहा, “मुझे नहीं लगता कि इस तरह की जवाबी कार्रवाई से स्थिति में नाटकीय सुधार आएगा।” उनसे पूछा गया था कि क्या सियोल अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ लड़ने के लिए जापान या चीन के साथ मिलकर काम करेगा। उन्होंने कहा, “हम वह रास्ता नहीं अपनाएंगे।”

यह इंटरव्यू ट्रंप के जनवरी में पदभार संभालने के बाद से सहयोगी देशों के पहले नेता-से-नेता फोन वार्तालाप में हान द्वारा ट्रंप से बात करने के तुरंत बाद जारी किया गया था। हान ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला है, क्योंकि दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक येओल पर दिसंबर में उनके अल्पकालिक मार्शल लॉ लागू करने के लिए महाभियोग लगाया गया था और पिछले सप्ताह पद से हटा दिया गया था।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन ने व‍िभ‍िन्‍न देशों पर शुल्क लगाने की घोषणा की है। इसमें प्रमुख अमेरिकी सहयोगी और साझेदार शामिल हैं। कुछ पर्यवेक्षकों ने ट्रंप के बढ़ते टैरिफ हमले को रोकने के लिए प्रभावित देशों द्वारा चीन के साथ मिलकर काम करने की संभावना जताई है।

टैरिफ का एशियाई अर्थव्यवस्थाओं पर भारी असर

ट्रंप के टैरिफ दबाव का एशियाई अर्थव्यवस्थाओं पर भारी असर पड़ रहा है, क्योंकि उन्होंने पिछले सप्ताह स्टील और एल्युमीनियम आयात के साथ-साथ विदेशी वाहनों के आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद न्यूनतम 10 प्रतिशत “बेसलाइन” टैरिफ और पारस्परिक टैरिफ की घोषणा की थी।

ट्रंप प्रशासन सेमीकंडक्टर, फार्मास्यूटिकल्स और अन्य वस्तुओं पर भी टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है। ट्रंप संघीय सरकार के राजस्व को बढ़ाने, अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने, विदेशी निवेश को आकर्षित करने और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए टैरिफ का उपयोग कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा