Friday, October 10, 2025
Homeभारतथप्पड़ मारे गए, भूखा रखा, सादे कागज पर करवाया साइन; हिरासत में...

थप्पड़ मारे गए, भूखा रखा, सादे कागज पर करवाया साइन; हिरासत में रान्या राव ने फिर DRI पर लगाए आरोप

बेंगलुरु: सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस  रान्या राव ने एक बार फिरराजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) पर अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। रान्या ने डीआरआई अफसरों पर पूछताछ के दौरान कई बार थप्पड़ मारे गए, खाना नहीं दिया गया का आरोपी लगाया है।

साथ ही उन्होंने कहा की अधिकारियों ने उसे खाली दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया। डीआरआई के अतिरिक्त महानिदेशक को लिखे पत्र में रान्या ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है। 

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की बेटी कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 4 मार्च 2025 को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था।  वह दुबई से 14.8 किलोग्राम सोना तस्करी कर लाने की कोशिश कर रही थीं। इस सोने की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये आंकी गई है। 

रान्या राव की जमानत याचिका की खारिज 

शुक्रवार को बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने रान्या की जमानत याचिका को ठुकरा दिया। रान्या राव अभी जेल में हैं और वह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी व डीजीपी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। जस्टिस विश्वनाथ सी गौदर ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की बातों को सुनने के बाद यह फैसला दिया। वहीं, इस मामले में दूसरे आरोपी तरुण राजू के वकील ने भी जमानत के लिए याचिका दायर की। अदालत ने डीआरआई से इस पर अपनी आपत्तियां पेश करने को कहा।

अदालत ने इस मामले को गंभीर मानते हुए यह फैसला सुनाया। डीआरआई ने पहले अदालत को बताया था कि रान्या राव से जुड़ा सोना तस्करी का मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर का है और इसमें हवाला का भी कनेक्शन है। इस वजह से यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला बन गया है। डीआरआई की ओर से वरिष्ठ वकील मधु राव ने बुधवार को अदालत में रान्या राव की जमानत याचिका का विरोध किया। उन्होंने कहा कि तस्करी के इस गिरोह की भूमिका की जांच जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं और संदिग्ध हवाला लेन-देन की भी जांच चल रही है।

मानसिक उत्पीड़न का लगाया था आरोप

इससे पहले एक्टर रान्या राव ने सोने की तस्करी मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उनसे गलत तरीके से पूछताछ की और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। रान्या ने साफ किया कि उन्हें शारीरिक रूप से नहीं मारा गया, लेकिन गाली-गलौज की गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूछताछ के दौरान उनके साथ अनुचित व्यवहार किया गया। अभिनेत्री के इस बयान के बाद मामला और गरमाता जा रहा है। डीआरआई की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जांच जारी है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा