दिसपुरः असम पुलिस आपराधिक जांच विभाग (CID) की विशेष जांच दल यानी एसआईटी ने बुधवार, 8 अक्टूबर को सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में एक करीबी रिश्तेदार की गिरफ्तारी की है। वह असम पुलिस में एक अधिकारी है। गौरतलब है कि बीते महीने सिंगापुर में तैराकी के दौरान सिंगर की मौत हो गई थी।
एसआईटी ने संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। वह जुबीन गर्ग के कजिन हैं और असम पुलिस सेवा (एपीएस) में अधिकारी हैं। संदीपन इस समय कामरूप जिले में उपाधीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) के पद पर तैनात थे। सीजेएम (कामरूप-महानगर जिला ने संदीपन गर्ग को सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
जुबीन के साथ सिंगापुर गए थे संदीपन
संदीपन, जुबीन के साथ सिंगापुर गए थे और घटना के समय मौजूद थे। यह घटना 19 सितंबर को हुई थी। इस मामले में यह पांचवी गिरफ्तारी है। सीआईडी ने संदीपन की गिरफ्तारी से पहले चार दिनों तक पूछताछ की थी। संदीपन गर्ग, जुबीन के चाचा के लड़के हैं। गिरफ्तारी के बाद संदीपन को कामरूप (महानगर) जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जा रहा है और ऐसी संभावना है कि पुलिस हिरासत में भेज दिया जाएगा।
असम पुलिस के विशेष डीजीपी एमपी गुप्ता जो कि 10 सदस्यीय एसआईटी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा “आज हमने संदीपन को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। चूँकि जाँच चल रही है इसलिए मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता। उसे अदालत में पेश किया जाएगा और हम पुलिस हिरासत की माँग करेंगे”
यह भी पढ़ें – मदरसा बोर्ड खत्म करने वाला पहला राज्य बनने की राह पर उत्तराखंड; क्या है अल्पसंख्यक शिक्षा अधिनियम जो अब होगा लागू?
इससे पहले सीआईडी ने सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) के आयोजक श्यामकानु महंत, जिसमें गर्ग शामिल होने गए थे, गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी और गायक अमृतप्रभा महंत को इस मामले में गिरफ्तार किया था। ये चारों फिलहाल सीआईडी की हिरासत में हैं।
सिंगापुर में एनआरआई ने आयोजित की थी पार्टी
सिंगापुर में कुछ असमिया एनआरआई द्वारा आयोजित एक नौका पार्टी में भाग लेते समय संदिग्ध परिस्थितियों में गर्ग की मौत के बाद, सीआईडी ने गैर इरादतन हत्या, आपराधिक साजिश और लापरवाही के कारण मौत का मामला दर्ज किया था।
बाद में सीआईडी ने पहले गिरफ्तार किए गए चार लोगों से पूछताछ के बाद हत्या का आरोप भी जोड़ दिया था। सीआईडी ने महंत के गुवाहाटी स्थित आवास से कई मुहरों और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेजों की बरामदगी के बाद कथित वित्तीय अनियमितताओं के लिए उनके खिलाफ एक अलग मामला भी दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें – कैलिफोर्निया ने दीवाली को आधिकारिक अवकाश घोषित किया, ऐसा करने वाला तीसरा अमेरिकी राज्य बना
गौरतलब है कि उनकी पत्नी ने 7 अक्टूबर, मंगलवार को जुबीन की मौत के कारणों की जांच की मांग की थी। उनकी पत्नी गरिमा ने सवाल उठाया कि जब जुबीन को पानी और आग से दूर रहने की सलाह दी गई थी तो उन्हें समुद्र में नौका-विहार के लिए क्यों ले जाया गया?
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर (आईटी) विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियां बुधवार को महंत के गुवाहाटी स्थित कार्यालय और आवास पर छापेमारी कर सकती हैं।