Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजनसिद्धू मूसेवाला की डॉक्यूमेंट्री पर विवाद, पिता ने की मुंबई में प्रस्तावित...

सिद्धू मूसेवाला की डॉक्यूमेंट्री पर विवाद, पिता ने की मुंबई में प्रस्तावित स्क्रीनिंग पर रोक की मांग, भेजा कानूनी नोटिस

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 11 जून को आने वाली जयंती से पहले उनके परिवार ने एक नया एलबम रिलीज करने की तैयारी की है। लेकिन इसी दिन एक विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री की मुंबई में प्रस्तावित स्क्रीनिंग को लेकर मूसेवाला के परिवार, खासतौर पर उनके पिता बलकौर सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई है। बीबीसी वर्ल्ड सर्विस की डॉक्यूमेंट्री को मुंबई के जुहू स्थित सोहो हाउस में दिखाने की योजना है।

बलकौर सिंह ने न केवल चैनल को कानूनी नोटिस भेजा है, बल्कि महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (DGP) और जुहू पुलिस स्टेशन को भी पत्र लिखकर इस स्क्रीनिंग को तुरंत रोकने की मांग की है।

परिवार की अनुमति के बिना ‘गोपनीय जानकारी’ का उपयोग

परिवार के कानूनी सलाहकार गुरबिंदर सिंह के अनुसार, डॉक्यूमेंट्री में सिद्धू मूसेवाला की हत्या और उससे जुड़े लंबित मुकदमे से संबंधित निजी जानकारियाँ बिना अनुमति के शामिल की गई हैं। बलकौर सिंह ने कहा कि यह न सिर्फ परिवार की निजता का उल्लंघन है बल्कि भारतीय कानून के भी खिलाफ है। उन्होंने इसे मानसिक पीड़ा देने वाला और न्याय प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला बताया।

बलकौर सिंह ने स्पष्ट किया, “जब तक अदालत में केस लंबित है, किसी भी प्रकार की डॉक्यूमेंट्री, पुस्तक या मीडिया कंटेंट को प्रकाशित या प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए। इससे मुकदमे की निष्पक्षता पर असर पड़ सकता है।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्यूमेंट्री निर्माताओं का यह दावा गलत है कि परिवार या दोस्तों ने सहयोग किया है। यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात कह चुके हैं।

डॉक्यूमेंट्री से जुड़ी मुख्य आपत्तियाँ

इस डॉक्यूमेंट्री को एक “इन्वेस्टिगेटिव प्रोजेक्ट” बताया गया है, जिसमें सिद्धू मूसेवाला के जीवन से जुड़ी अनदेखी फुटेज, निजी वीडियो और उनके दोस्तों के इंटरव्यू को शामिल किया गया है। बलकौर सिंह ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह परिवार की अनुमति के बिना मूसेवाला के निजी वीडियो का इस्तेमाल कर निजता का उल्लंघन कर रहा है।

 उन्होंने यह भी आशंका जताई कि इंटरव्यू में दिए गए बयानों को संदर्भ से काटकर दिखाया जा सकता है, जिससे मूसेवाला की छवि को नुकसान पहुंच सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हत्या का मामला अभी न्यायालय में लंबित है, ऐसे में इस तरह की डॉक्यूमेंट्री तथ्यों को तोड़-मरोड़कर जनता को गुमराह कर सकती है और न्याय प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है।

बलकौर सिंह ने इस परियोजना को मानसिक रूप से परेशान करने वाला बताते हुए कहा कि यह उनके बेटे की प्रतिष्ठा और मौत की गरिमा का सीधा अपमान है।

डॉक्यूमेंट्री में क्या है?

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस द्वारा निर्मित यह तीन भागों की डॉक्यूमेंट्री शृंखला ‘एशियन नेटवर्क स्टोरीज: सिद्धू मूसेवाला’ शीर्षक से बनाई गई है, जिसे बॉबी फ्रिक्शन ने प्रस्तुत किया है। इसमें सिद्धू मूसेवाला के संगीत करियर, राजनीतिक पहचान और हत्या के बाद की घटनाओं को दिखाया गया है।

सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा में स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ है और यह हत्या कथित तौर पर गैंगस्टर विक्की मिड्‌डूखेड़ा की मौत का बदला लेने के लिए की गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा