Friday, October 10, 2025
Homeभारतकुणाल कामरा पर FIR, स्टूडियो में तोड़फोड़...एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी को लेकर...

कुणाल कामरा पर FIR, स्टूडियो में तोड़फोड़…एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी को लेकर भड़के शिवसैनिक

मुंबई: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की है। तीखे राजनीतिक व्यंग्य करने वाले कामरा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर शिंदे के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है और उन्हें “गद्दार” बताया है।

वीडियो के सामने आने के बाद शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के समर्थकों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद कामरा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और कानूनी कार्रवाई की भी मांग शुरू गई है। शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायक मुरजी पटेल ने कहा कि उन्होंने कामरा के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पत्रकारों से बात करते हुए, मुरजी पटेल ने कहा, ‘हमने अपने नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ उनकी टिप्पणियों के लिए कुणाल कामरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। हमने उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है।’

‘कामरा माफी मांगे नहीं तो मुंबई में घूमने नहीं देंगे’

पटेल ने यह भी कहा कि कामरा को दो दिनों के भीतर शिंदे से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर, ‘शिवसैनिक उन्हें मुंबई में स्वतंत्र रूप से घूमने नहीं देंगे। अगर वह कहीं भी सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए, तो हम उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे। हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और अपने राज्य के गृह मंत्री से अनुरोध करेंगे कि वे जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दें।’

इसके तुरंत बाद शिवसैनिक सड़कों पर उतर आए और कामरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पार्टी कार्यकर्ता उस स्टूडियो में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं, जहां कामरा ने कथित तौर पर वीडियो शूट किया था। प्रदर्शनकारियों ने कामरा की टिप्पणी पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए वहां रखी कुर्सियां, टेबल और लाइटें तोड़ दीं।

शिवसैनिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज

बाद में स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के लिए शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई। समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, मुंबई के हैबिटेट क्लब में विरोध प्रदर्शन के बाद खार पुलिस ने शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता राहुल नारायण कनाल और 20 से अधिक अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना प्रवक्ता कृष्ण हेगड़े ने कामरा की टिप्पणियों की कड़ी निंदा की और चेतावनी दी कि उन्हें प्रतिक्रिया का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

हेगड़े ने कहा, ‘उन्हें शिवसेना की शैली में जवाब मिलेगा, क्योंकि कोई भी पार्टी का कार्यकर्ता हमारे नेता के खिलाफ इस तरह के बयानों को बर्दाश्त नहीं करेगा।’

उद्धव ठाकरे गुट ने क्या कहा?

इस बीच कामरा की ओर से पूरे मामले पर अभी तक सार्वजनिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने एक्स पर लिखा, ‘शिंदे के कायर गैंग ने कॉमेडी शो का मंच तोड़ दिया, जहां कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर एक गाना गाया था जो 100% सच था। केवल एक असुरक्षित कायर ही किसी के गाने पर ऐसी प्रतिक्रिया देगा।’

वहीं, कुणाल कामरा मामले पर महाराष्ट्र के सीएम और गृह मंत्री देवेंद्र फड़नवीस पर निशाना साधते हुए शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने एक्स पर लिखा, ‘कुणाल कामरा एक जाने-माने लेखक और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। जब कुणाल ने महाराष्ट्र की राजनीति पर व्यंग्यात्मक गीत लिखा, तो शिंदे गैंग नाराज हो गया। उनके लोगों ने कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ की। देवेंद्र जी, आप एक कमज़ोर गृह मंत्री हैं!’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा