Saturday, October 11, 2025
Homeकारोबारशेयर बाजार में तूफानी तेजी: सेंसेक्स 75 हजार के पार ऑल टाइम...

शेयर बाजार में तूफानी तेजी: सेंसेक्स 75 हजार के पार ऑल टाइम हाई पर बंद, निफ्टी भी रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार (23 मई) को जबर्दस्त तेजी देखी गई। सेंसेक्स जहां 1,000 अंक से ज्यादा चढ़ा तो वहीं निफ्टी भी पहली बार 22,900 के स्तर को पार कर गया। कारोबारी सत्र में चौतरफा खरीदारी देखने की वजह से निफ्टी और सेंसेक्स ऑल टाइम हाई पर बंद हुए। बीएसई का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स 1,196 अंक यानी 1.61 प्रतिशत की तेजी के साथ अपने पिछले ऑल टाइम हाई को तोड़ते हुए 75,418 अंक पर बंद हुआ।

दिन के दौरान सेंसेक्स ने 75,499 का नया ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया। वहीं, एनएसई का मुख्य सूचकांक निफ्टी 369 अंक यानी 1.64 प्रतिशत के उछाल के साथ 22,967 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी ने अपने पिछले ऑल टाइम हाई 22,794 को तोड़ते हुए नया उच्चतम स्तर 22,993 छुआ।

माना जा रहा है कि यह उछाल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) बोर्ड द्वारा 2023-24 के लिए सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये के उच्चतम अधिशेष हस्तांतरण को मंजूरी देने के एक दिन बाद आया है। बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि बंपर भुगतान से सरकार को वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने राजकोषीय घाटे को 0.2-0.4 प्रतिशत के दायरे में कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही पूंजीगत व्यय बढ़ेगा। कच्चे तेल की कीमत में कमी ने भी इस तेजी को और बढ़ाया है।

किन शेयरों में रही तेजी

गुरुवार के सत्र में ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स में तेजी दिखी। एनएसई कंपनियों में अदानी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, अदानी पोर्ट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर तेजी से भागे। वहीं, मेटल, एफएमजीसी, फार्मा, कमोडिटी और पीएसई इंडेक्स में कमजोरी नजर आई।

अदानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी तेजी देखी गई। निफ्टी में 7.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ अदानी एंटरप्राइजेज टॉप गेनर रहा। इसके बाद अदानी पोर्ट और एलएंडटी क्रमश: 4.73 प्रतिशत और 3.60 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉप तीन गेनर्स में शामिल रहे। निफ्टी में 2.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ सन फार्मा टॉप लूजर था। इसके बाद पावर ग्रिड और हिंडाल्को क्रमश: 1.80 प्रतिशत और 1.13 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉप तीन लूजर्स में शामिल थे।

शेयर बाजार में तेजी, क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

समाचार एजेंसी IANS के अनुसार गुरुवार को जारी एचएसबीसी पीएमआई की रिपोर्ट में बताया गया कि मई में भारत के निर्यात में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है और इसके कारण रोजगार में भी 18 वर्षों में सबसे तेज वृद्धि हुई है। इससे बाजार में तेजी को सहारा मिला है। बाजार के जानकारों का कहना है कि निफ्टी ने ऑल टाइम हाई को छुआ है। यह तेजी अच्छे लार्जकैप शेयरों से आई है और यह दिखाता है कि चुनाव के बाद भारत में राजनीतिक स्थिरता जारी रहेगी।

बताते चलें कि रिसर्च फर्म बर्नस्टीन की हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि निफ्टी 4 जून के आसपास 23,000 के आंकड़े को छू सकता है। चुनाव जैसा बड़ा इवेंट होने के कारण उतार-चढ़ाव बाजार में रह सकता है।

(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा