Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजनमलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण विवाद: मोहनलाल ने AMMA के अध्यक्ष...

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण विवाद: मोहनलाल ने AMMA के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, कार्यकारी समिति भंग

तिरुवनंतपुरमः अभिनेता मोहनलाल ने मंगलवार को एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। मोहनलाल के साथ दूसरे सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया जिसके बाद कार्यकारी समिति को भंग कर दिया गया। फिल्म निकाय ने कहा कि दो महीने के भीतर चुनाव के बाद एक नई समिति का गठन किया जाएगा।

गौरतलब है कि मोहनलाल ने यह कदम हेमा समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद उठाया है। समिति की रिपोर्ट में कई अभिनेता और निर्देशकों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। इनमें अम्मा (AMMA) के सदस्यों-अभिनेता सिद्दीक और बाबूराज शामिल भी हैं। सिद्दीक महासचिव और बाबूराज संयुक्त सचिव के रूप में सेवा दे रहे थे। आरोपों के बाद रविवार सिद्दीकी ने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं निर्देशक रंजीत ने भी  जबकि बाबूराज ने अपना पद नहीं छोड़ा। बाबूराज पर एक जूनियर आर्टिस्ट ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हालांकि उन्होंने आरोपों का खंडन किया है।

अम्मा, मलयालम फिल्म उद्योग में एक प्रभावशाली निकाय माना जाता है। इसके अध्यक्ष मोहनलाल की आरोपियों के खिलाफ नहीं बोलने की खूब आलोचना हो रही है। हाल ही में समिति ने महिला अभिनेत्रियों के साथ होने वाले सुनियोजित यौन शोषण, इंडस्ट्री पर एक समूह के नियंत्रण और जूनियर कलाकारों के साथ हो रहे खराब व्यवहार को उजागर किया है।

रिपोर्ट में निर्देशक रंजीप पर भी एक बंगाली अभिनेत्री ने आरोप लगाया है जिसके बाद उन्होंने रविवार केरल चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। रंजीत पर बंगाली अभिनेत्री श्रीलेखा मित्रा ने निर्देशक पर गतल तरकी से छूने और बदसलूकी का आरोप लगाया है। घटना 2009 की है जब रंजीत की फिल्म ‘पलेरी मणिक्यम: ओरु पथिरा कोलापथाकथिन्ते कथा’ का निर्माण चल रहा था। श्रीलेखा का आरोप है कि फिल्म के ऑडिशन्स के दौरान उनका यौन उत्पीड़न किया गया।

ये भी पढ़ेंः हेमा समिति की रिपोर्ट से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मची खलबली; किन पर क्या आरोप लगे, क्या हुए हैं खुलासे जानें?

हेमा समिति की रिपोर्ट ने नाराजगी पैदा कर दी। राज्य सरकार पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। विपक्ष भी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की लगातार मांग कर रहा है।

कार्यकारी समिति द्वारा जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि ‘अम्मा’ का मौजूदा प्रशासनिक समिति नैतिक दायित्वों के प्रकाश में इस्तीफा दे रही है। मोहनलाल ने यह भी जानकारी दी कि नई प्रशासनिक समिति की चुनावी प्रक्रिया दो महीने के भीतर, आम सभा की बैठक के बाद की जाएगी।

मौजूदा प्रबंधन समिति एक अंतरिम व्यवस्था के रूप में काम करती रहेगी, ताकि ‘अम्मा’ के सम्मानित सदस्यों को किसी भी तरह की बाधा का सामना न करना पड़े और स्वास्थ्य उपचार में सहायता प्रदान की जा सके, साथ ही कार्यालय की गतिविधियों का समन्वय किया जा सके।

मोहनलाल ने नोट के अंत में कहा, “हमें आशा है कि ‘अम्मा’ को एक नई नेतृत्व मिलेगी जो ‘अम्मा’ को नवीनीकरण और सशक्तिकरण में सक्षम होगी। सभी को धन्यवाद, जिन्होंने आलोचना और सुधार के लिए योगदान दिया।”

रविवार को विवाद और गहरा गया जब उत्पीड़न के और अधिक मामले सामने आए, जिनमें अभिनेता-राजनीतिक नेता मुकेश से जुड़ी एक पुरानी शिकायत भी शामिल थी। इन खुलासों ने मलयालम फिल्म उद्योग में हलचल मचा दी है, जिससे उच्च-स्तरीय इस्तीफे और सार्वजनिक आक्रोश पैदा हुआ है।

विवाद की बढ़ती गंभीरता के मद्देनजर, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई और इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ हुए अत्याचारों की जांच के लिए सात सदस्यीय विशेष टीम का गठन करने की घोषणा की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा