Friday, October 10, 2025
Homeभारतबेंगलुरु की सड़कों पर महिलाओं की गुपचुप रिकॉर्डिंग कर इंस्टाग्राम पर डालने...

बेंगलुरु की सड़कों पर महिलाओं की गुपचुप रिकॉर्डिंग कर इंस्टाग्राम पर डालने वाला आरोपी गिरफ्तार

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। शहर के लोकप्रिय सार्वजनिक स्थान चर्च स्ट्रीट जैसी जगहों पर महिलाओं की बिना सहमति के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए जा रहे थे। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक युवती ने खुद को पीड़िता बताते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूरी घटना साझा की।

युवती ने बताया कि एक इंस्टाग्राम पेज, जो खुद को ‘स्ट्रीट सीन’ दिखाने वाला बताता है, वह लगातार ऐसी महिलाओं के वीडियो पोस्ट कर रहा है, जो सड़क पर सामान्य गतिविधियों में शामिल थीं। ये वीडियो उनकी सहमति के बिना बनाए गए थे और उनमें महिलाओं के शरीर के हिस्सों को जूम करके दिखाया गया था।

पीड़िता ने बताया कि जैसे ही उसका वीडियो उस पेज पर पोस्ट किया गया, उसे सोशल मीडिया पर अश्लील और आपत्तिजनक संदेश आने लगे। उसने साफ शब्दों में कहा कि किसी का इंस्टाग्राम प्रोफाइल सार्वजनिक होना या किसी महिला का सार्वजनिक स्थान पर मौजूद होना, उसे फिल्माने की सहमति नहीं माना जा सकता।

बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस मामले को बेंगलुरु साउथ पुलिस ने गंभीरता से लिया और स्वतः संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया। पुलिस ने बसवेश्वरनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी और अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में बेंगलुरु साउथ के डीसीपी लोकेश जगलसर ने बताया कि एक व्यक्ति जो महिलाओं की गुप्त रूप से फिल्माई गई तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करता था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ स्वतः संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी।

डीसीपी ने अपील की है कि उस इंस्टाग्राम पेज का नाम न उजागर किया जाए, क्योंकि वह पेज अभी सक्रिय है और हटाए जाने की प्रक्रिया में है। यदि पेज का नाम सार्वजनिक किया गया, तो इससे लोग उस पर जाकर आपत्तिजनक कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे मामला बिगड़ सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा