Friday, October 10, 2025
Homeखेलकूद'...इंग्लैंड या आस्ट्रेलिया में नहीं हो सकते सफल...', सरफराज को इंग्लैड दौरे...

‘…इंग्लैंड या आस्ट्रेलिया में नहीं हो सकते सफल…’, सरफराज को इंग्लैड दौरे पर मौका न मिलने पर क्या बोले पुजारा?

मुंबईः इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान किया गया। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई। वहीं, उनके साथ ऋषभ पंत को उपकप्तान घोषित किया गया। टीम के ऐलान के बाद कुछ खिलाड़ियों का चयन न होने पर सोशल मीडिया पर तमाम सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक नाम है सरफराज खान। 

सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। वहीं, पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सरफराज खान ने 150 रनों की पारी खेली थी। वहीं, आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सरफराज को टीम में तो शामिल किया गया लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई। 

चेतेश्वर पुजारा ने क्या कहा?

सरफराज को टीम में मौका न मिलने पर अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उनके टीम में न चुने जाने का कारण यह है कि टीम मैनेजमेंट को यह लग रहा हो कि वह विदेशी पिचों पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर संघर्ष करेंगे। 

पुजारा ने इस संबंध में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा “मुझे लगता है वह टीम में नहीं हैं क्योंकि वह भारत या एशियाई परिस्थितियों में बहुत सफल रहे हैं। प्रबंधन को लगता है कि वह आस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में इतने सफल नहीं हो सकते हैं। और पहले वह फिटनेस समस्याओं से गुजर चुके हैं। मैं उनकी वर्तमान फिटनेस के बारे में नहीं जानता। लेकिन वह अपनी फिटनेस पर भी काम कर रहे हैं। इसलिए इस मौके पर मुझे लगता है कि यह थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन साथ ही करुण नायर जैसे खिलाड़ी जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है एक अवसर के हकदार थे।”

करुण नायर पर क्या बोले पुजारा?

वहीं करुण नायर के टीम में शामिल होने पर उन्होंने खुशी जताई। रणजी ट्रॉफी के दौरान नायर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया था। पुजारा का मानना है कि नायर नंबर चार पर बैटिंग करने के लिए अनुकूल हैं। उनका मानना है कि विराट कोहली के संन्यास के बाद खाली हुई जगह को वह भर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें – अभिषेक शर्मा और दिग्वेश में किस बात को लेकर ठनी

पुजारा ने कहा “हम नहीं जानते कि शुभमन नंबर तीन पर खेलना जारी रखेंगे या नंबर चार पर जाएंगे। इसलिए यदि शुभमन नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए जाते हैं तो नंबर तीन खाली है, तो इस स्थिति में अभिमन्यु ईश्वरन या करुण नायर इस जगह के लिए फिट हैं। लेकिन मैं शुभमन को नंबर तीन पर देखना चाहूंगा और करुण जैसा कोई जिसने घरेलू क्रिकेट में वाकई शानदार प्रदर्शन किया है को नंबर चार पर मौका मिले।”

पुजारा ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि करुण चार नंबर के लिए बेहतर हैं जिसने घरेलू क्रिकेट में तीन नंबर पर बल्लेबाजी नहीं की है। उन्होंने कहा मैं ऐसा नहीं कह रहा कि वह तीन नंबर पर बल्लेबाजी नहीं कर सकते लेकिन करुण के लिए बेहतर परिस्थिति नंबर चार है। 

सरफराज को मौका न मिलने पर हो रहे सवाल

वहीं, आस्ट्रेलिया से भारत लौटने के बाद सरफराज लगातार अपने पिता और कोच नौशाद खान के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। वह रोजाना 300-500 स्विंगिंग गेंदों का सामना कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरफराज ने अपना वजन भी लगभग 10 किलो तक कम कर लिया है। 

ऐसे में उनका चयन न होने पर क्रिकेट जगत के पंडितों के बीच व्यापक रूप से चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि, सरफराज को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबलों के लिए भारत ए टीम में चुना गया है। 

यह भी पढ़ें – विराट के #269 का राज क्या है?

सीनियर टीम में उनका चयन न होने से सोशल मीडिया पर लोग चयनकर्ताओं पर भी सवाल उठा रहे हैं। 

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को पांच टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है। शनिवार को इसके लिए बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इसमें साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर जैसे बल्लेबाजों को मौका मिला तो वहीं श्रेयर अय्यर और सरफराज खान को मौका नहीं मिल सका। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा