Friday, October 10, 2025
Homeभारतसंदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल को खुले मंच पर बहस की चुनौती...

संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल को खुले मंच पर बहस की चुनौती दी

नई दिल्ली: नई दिल्ली विधान सभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर खुली बहस के लिए आमंत्रित किया है। कांग्रेस नेता ने केजरीवाल को आमने-सामने बहस करने की चुनौती दी है।

संदीप दीक्षित ने बुधवार को यह पत्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैंने अरविंद केजरीवाल को खुली बहस के लिए आमंत्रित किया है। उम्मीद है कि उन्हें सच्चाई का सामना करने का साहस मिलेगा। दिल्ली के लोग ईमानदारी के हकदार हैं, उनके बनाए झूठ के नहीं।

संदीप दीक्षित ने पत्र में लिखा कि जब से मुझे नई दिल्ली सीट से कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित किया है, तब से मैं लगातार आपको दिल्ली के मुख्यमंत्री और नई दिल्ली सीट से विधायक के रूप में आपके काम के बारे में आपके द्वारा किए जा रहे विभिन्न दावों पर चुनौती दे रहा हूं। मैंने व्यवस्थित रूप से दिल्ली सरकार के आंकड़ों का उपयोग करते हुए न केवल सवाल उठाए हैं, बल्कि साबित किया है कि आपके विभिन्न दावे या तो पूरी तरह से झूठा हैं या बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए गए हैं, जो झूठ होने की कगार पर हैं।

उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि मुझे उम्मीद थी कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में, आप इन सवालों का जवाब खुद देंगे या किसी सार्वजनिक उपस्थिति में या किसी बहस में जहां हम एक साझा मंच पर आ सकें। मैंने आपको कई बार ऐसी बहस के लिए चुनौती भी दी है, यह अच्छी तरह जानते हुए भी कि आपके पास सच का सामना करने की हिम्मत नहीं है। आप कभी भी वहां खड़े होने की हिम्मत नहीं करेंगे, जहां आपके गढ़े हुए झूठ, जिसके साथ आप दिल्ली की जनता को गुमराह करते रहे हैं, झूठ साबित होते हैं। हालांकि, मैं उम्मीद के विपरीत उम्मीद कर रहा था। अब जब हम इस चुनाव के अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहे हैं, और एक बार फिर आपने अपनी पुरानी झूठ की बयानबाजी शुरू कर दी है और सभी पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाने का काम शुरू कर दिया है, तो अब समय आ गया है कि आपकी असलियत सबके सामने लाई जाए।

कांग्रेस उम्मीदवार ने संदीप दीक्षित पत्र में आगे कहा कि मैं आपको 31 जनवरी, 2025 को दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे के बीच दिल्ली में जंतर-मंतर पर खुली सार्वजनिक बहस के लिए आमंत्रित करता हूं। मैं आपके वहां आने और उन सभी बातों पर बहस करने का इंतजार करूंगा, जिन्हें आप उपलब्धियों के रूप में उजागर कर रहे हैं। मैं आपसे आग्रह और सलाह दूंगा कि आप जो भी दावा करें, उसके बारे में जानकारी और डेटा साथ लाएं, क्योंकि मैं यह दिखाने के लिए आपकी अपनी सरकार के दस्तावेजों का उपयोग करूंगा कि आप सही हैं या गलत। इस बहस में एकमात्र नियम यह होगा कि हर बिंदु और उठाए गए हर प्रतिवाद तथ्यात्मक विश्वसनीय डेटा पर आधारित होना चाहिए न कि आपकी झूठी बातों पर।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा