Friday, October 10, 2025
Homeसाइंस-टेक9 जुलाई को लॉन्च होगी Samsung की नई फोल्डेबल सीरीज, नए लुक...

9 जुलाई को लॉन्च होगी Samsung की नई फोल्डेबल सीरीज, नए लुक के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स

नई दिल्ली: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने मंगलवार को कहा कि कंपनी अगले महीने न्यूयॉर्क में अपना अगला ‘गैलेक्सी अनपैक्ड’ इवेंट आयोजित करेगी, जिसमें एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और अल्ट्रा-स्लिम फोल्डेबल डिजाइन वाले लेटेस्ट गैलेक्सी जेड सीरीज स्मार्टफोन पेश किए जाएंगे।

सैमसंग अमेरिका की घोषणा 

टेक दिग्गज ने घोषणा की कि नेक्स्ट जनरेशन गैलेक्सी डिवाइस को नए एआई-पावर्ड इंटरफेस के तहत फिर से तैयार किया जा रहा है, जिसे उनकी पूरी क्षमता को पेश करने के लिए बनाए गए बेहतरीन हार्डवेयर द्वारा सपोर्ट किया गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि गैलेक्सी एआई और सैमसंग क्राफ्टमैनशिप का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन होने वाला है।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा, “अब यह स्मार्टफोन केवल ऐप्स और टूल का कलेक्शन नहीं रह गया है, बल्कि यह एक स्मार्ट साथी के रूप में विकसित हो रहा है।” कंपनी अपने फोल्डेबल लाइनअप में लेटेस्ट मॉडल गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 को पेश कर सकती है। कंपनी ने टीजर में आने वाले डिवाइस में प्रमुख सुधारों के रूप में बड़ी स्क्रीन, बेहतर कैमरे और अपग्रेड किए गए एआई फीचर्स को हाइलाइट किया था।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स आमतौर पर साल में दो बार, सर्दियों और गर्मियों में, अपने अनपैक्ड इवेंट आयोजित करता है। पिछला इवेंट जनवरी में सैन जोस, कैलिफोर्निया में आयोजित किया गया था, जहां कंपनी ने फ्लैगशिप गैलेक्सी एस25 सीरीज पेश की थी।

गैलेक्सी जेड सीरीज के नए स्मार्टफोन होंगे पेश 

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स वर्षों से अपने डिवाइस को यूजर की जरूरतों के हिसाब से बेहतर परफॉर्मेंस और शार्पर कैमरे के साथ डिजाइन करता आ रहा है। गैलेक्सी एआई के साथ डिवाइस अपनी क्षमता से बाहर काम करता है।

कंपनी ने कहा, “जैसे-जैसे एआई तेजी से नया यूजर इंटरफेस बनता जा रहा है, यह तकनीक के साथ हमारे रिश्ते को फिर से परिभाषित कर रहा है। यह अब केवल ऐप और टूल का कलेक्शन नहीं रह गया है; स्मार्टफोन एक स्मार्ट साथी के रूप में विकसित हो रहा है जो यूजर के इंटेंट को समझता है और रियल टाइम में प्रतिक्रिया देता है।”

कंपनी ने कहा कि यह परिवर्तन हमें प्रतिक्रिया से प्रत्याशा की ओर ले जाता है, जहां, जैसे ही एआई यूआई बन जाता है, इंटेंट इंस्टेंट में तब्दील हो जाता है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा