Saturday, October 11, 2025
Homeमनोरंजनसमय रैना ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी वीडियो किए डिलीट

समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो किए डिलीट

नई दिल्ली: समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इसी बीच कॉमेडियन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से शो के सभी वीडियो हटा दिए हैं। 

समय रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो।”

मुंबई में जांच, असम में भी एफआईआर

मुंबई पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना और शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

वहीं, असम पुलिस ने सोमवार को शो में की गई ‘अश्लील’ टिप्पणी को लेकर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

NCW ने भी किया तलब

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य को तलब किया है। साथ ही यूट्यूबर्स द्वारा कथित तौर पर की गई अपमानजनक और नस्लवादी टिप्पणियों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। मामले की सुनवाई 17 फरवरी को निर्धारित की गई है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने सोमवार को यूट्यूब की पब्लिक पॉलिसी प्रमुख मीरा चट को एक पत्र लिखकर “इंडियाज गॉट लेटेंट” शो से संबंधित वीडियो को हटाने का आग्रह किया, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिससे इंटरनेट पर आक्रोश फैल गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा