Friday, October 10, 2025
Homeभारतसैम पित्रोदा के फोन और लैपटॉप हैक, क्रिप्टोकरेंसी में भारी फिरौती की...

सैम पित्रोदा के फोन और लैपटॉप हैक, क्रिप्टोकरेंसी में भारी फिरौती की मांग

नई दिल्ली: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरपर्सन सैम पित्रोदा ने शनिवार को खुलासा किया कि पिछले कुछ हफ्तों से उनके लैपटॉप, स्मार्टफोन और सर्वर को बार-बार हैक किया जा रहा है। हैकर्स ने उन्हें धमकी दी है और क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर की फिरौती की मांग की है।

समाचार एजेंसी एएनआई को ईमेल के माध्यम से पित्रोदा ने कहा, “मैं आपके ध्यान में एक गंभीर मामला लाना चाहता हूं। पिछले कुछ हफ्तों से मेरा लैपटॉप, स्मार्टफोन और सर्वर बार-बार हैक किए जा रहे हैं और यह गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं।”

हैकर्स ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर फिरौती नहीं दी गई, तो वे उनके खिलाफ गलत जानकारी फैलाकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाएंगे। पित्रोदा ने विस्तार से बताया, “हैकर्स ने धमकी दी है कि अगर भुगतान नहीं किया गया, तो वे मेरी नेटवर्क के लोगों से संपर्क कर मेरे खिलाफ बदनामी और गलत सूचना फैलाने का अभियान चलाएंगे।”

साइबर सुरक्षा को लेकर सैम पित्रोदा ने दी चेतावनी

पित्रोदा ने अपने ईमेल में लोगों को सतर्क करते हुए अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने और अज्ञात ईमेल या संदेश न खोलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, “अगर आपको मेरे बारे में किसी अज्ञात ईमेल या मोबाइल नंबर से संदेश प्राप्त होता है, तो कृपया इसे न खोलें, न ही किसी लिंक पर क्लिक करें और न ही कोई अटैचमेंट डाउनलोड करें। इसमें मैलवेयर हो सकता है, जो आपके डिवाइस को भी प्रभावित कर सकता है। बस इसे डिलीट कर दें।”

डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करेंगे पित्रोदा

शिकागो से बाहर रहने के दौरान पित्रोदा ने कहा कि वह लौटने के बाद अपनी डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा, “मैं हार्डवेयर को बदलने, सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने और अपनी डिजिटल उपस्थिति की सुरक्षा के लिए सख्त सुरक्षा उपाय लागू करने की योजना बना रहा हूं। मैं इस स्थिति के कारण किसी भी असुविधा या चिंता के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा