HomeमनोरंजनBigg Boass 19 का आज से आगाज, जानें इस बार क्या कुछ...

Bigg Boass 19 का आज से आगाज, जानें इस बार क्या कुछ बदलाव नजर आएगा?

BB 19 में घर में एक बिल्कुल नई जगह ‘असेंबली रूम’ बनाई गई है, जो घर का मुख्य केंद्र होगी। इसे सत्ता के एक प्रतीकात्मक आसन के रूप में डिजाइन किया गया है, जो ‘घरवालों की सरकार’ की थीम से पूरी तरह मेल खाता है।

Bigg Boss 19: छोटे पर्दे पर सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित रियलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन (BB19) आज से शुरू होने जा रहा है। सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर मेजबान की भूमिका में लौट रहे हैं, लेकिन इस बार शो में कई क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेंगे। लगभग दो दशकों से प्राइमटाइम टीवी का हिस्सा रहा यह शो, पहली बार एक नए फॉर्मेट के साथ आ रहा है। बिग बॉस 19 आज रात 9 बजे जियोसिनेमा पर प्रीमियर होगा, जिसके बाद कलर्स पर इसका विलंबित प्रसारण 10:30 बजे किया जाएगा। शो की लोकप्रियता ने इसे एंडमोल के लिए एक बड़ा राजस्व कमाने वाला बना दिया है, जिससे सलमान खान पिछले कई सालों से टीवी पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शख्स बने हुए हैं।

सलमान खान की फीस में कटौती

पिछले कुछ सीजन में अपनी फीस को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सलमान खान की कमाई में इस बार कमी आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीजन वह प्रति वीकेंड लगभग 10 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। हालांकि, इस बार वह पूरे सीजन के लिए नहीं बल्कि सिर्फ 15 सप्ताह के लिए शो की मेजबानी करेंगे। इस हिसाब से उनकी कुल कमाई लगभग 150 करोड़ रुपये होगी, जो बिग बॉस 18 के लिए ली गई 250 करोड़ रुपये की फीस से काफी कम है।

उनकी फीस में इस कटौती का मुख्य कारण उनकी होस्टिंग की अवधि में कमी है। रिपोर्ट्स की मानें तो 15 सप्ताह के बाद शो की मेजबानी की जिम्मेदारी गेस्ट होस्ट को सौंपी जा सकती है, जिसके लिए फिल्म निर्माता करण जौहर और फराह खान का नाम सामने आ रहा है। ये दोनों पहले भी सलमान की अनुपस्थिति में शो की मेजबानी कर चुके हैं। यदि सलमान पूरे सीजन के लिए शो होस्ट करते, तो उनकी फीस पिछले सीजन की तरह ही होती।

‘घरवालों की सरकार’ थीम और जंगल केबिन जैसा घर

बिग बॉस 19 का मुख्य थीम ‘घरवालों की सरकार’ है, जिसके प्रोमो में संकेत दिया गया है कि इस बार पब्लिक की राय शो के गेम को आकार देगी। घर का कॉन्सेप्ट भी इस थीम के अनुसार ही बेहद खास है। मशहूर डिजाइनर ओमंग कुमार ने इस बार घर को ‘जंगल में एक केबिन’ की थीम पर डिजाइन किया है। लकड़ी की बनावट, हर तरफ हरे और भूरे रंग के शेड्स इसे एक पारंपरिक और प्राकृतिक रूप देते हैं, जबकि इसके अंदर लगे जीवंत रंग कंटेस्टेंट्स की राय की विविधता और अप्रत्याशितता को दर्शाते हैं। घर के अंदर हिरण जैसे जानवर के प्रतीक, और बगीचे में शेर की प्रतिमाएं भी लगाई गई हैं, जो सुरक्षा और अधिकार का प्रतीक हैं।

इस सीजन में घर में एक बिल्कुल नई जगह ‘असेंबली रूम’ बनाई गई है, जो घर का मुख्य केंद्र होगी। इसे सत्ता के एक प्रतीकात्मक आसन के रूप में डिजाइन किया गया है, जो ‘घरवालों की सरकार’ की थीम से पूरी तरह मेल खाता है। यह कमरा बहस, चर्चा और निर्णय लेने का केंद्र बनेगा और घर के सदस्यों को अपनी बात रखने, चुनौती देने और खुद का बचाव करने के लिए प्रेरित करेगा।

कौन-कौन आ रहा है बिग बॉस 19 के घर में?

इस सीजन में कुल 18 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेने वाले हैं, जिनके नामों को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा है। प्रोमो में दिखे चेहरों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार डांसर आवेज दरबार, उनकी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर, टीवी एक्टर गौरव खन्ना (जो अनुपमा शो से मशहूर हैं) और गायक-संगीतकार अमाल मलिक घर के अंदर जा सकते हैं। एक प्रोमो में दिखाए गए गाने से फैंस ने अनुमान लगाया है कि यह वही ट्रैक है जिसका इस्तेमाल बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के लिए किया गया था।

इनके अलावा, भोजपुरी अभिनेत्री नीलम गिरी और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया जानोस्ज़ेक के नाम भी सामने आ रहे हैं। ‘फैंस का फैसला’ के तहत दर्शकों को यूट्यूबर मृदुल तिवारी या संगीतकार शहबाज बदेशा में से किसी एक को वोट देने के लिए कहा गया था। सबसे चौंकाने वाली अफवाहें पूर्व हैवीवेट मुक्केबाज माइक टायसन और मशहूर रेसलर द अंडरटेकर के वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर हैं, जिनके लिए मेकर्स के साथ बातचीत चलने की खबरें हैं। इनके अलावा भी कई नामों जैसे आशीष भल्ला, आश्नुअर कौर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल और नेहल चुडासमा के नाम सामने आए हैं।

आज रात से शुरू हो रहे इस शो के साथ ही यह साफ हो जाएगा कि कौन-कौन इस ‘घरवालों की सरकार’ का हिस्सा बनता है और किस तरह से मनोरंजन का तड़का लगता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments